15°C New York
December 6, 2025
सी ई ओ ने अमरपुर का भ्रमण कर लिया व्यवस्थाओं का जायजा
ताजा खबर मध्यप्रदेश

सी ई ओ ने अमरपुर का भ्रमण कर लिया व्यवस्थाओं का जायजा

Jan 21, 2022

CCN/डिंडोरी /ब्योरो रिपोर्ट

डिंडोरी// जनपद पंचायत सभाकक्ष में गणतंत्र दिवस उत्सव के संबंध में बैठक आयोजित की गई जहां जनप्रतिनिधियों के साथ विभागीय अधिकारी भी मौजूद रहे निर्णय लिया गया कि सभी शासकीय संस्थाओं में प्रातः 7:30 बजे जनपद कार्यालय में 8:00 बजे एवं जय स्तंभ में 9:00 बजे ध्वजारोहण कर जय स्तंभ प्रांगण में ही प्रदेश के मुखिया मंत्री के संदेश का वाचन किया जाना है साथ ही कोविड-19 के गाइडलाइन का पालन करते हुए कार्यक्रम संपन्न किए जाने का निर्णय लिया गया। 

      बैठक समाप्ति के बाद उपस्थित प्रतिनिधि एवं जनपद पंचायत के अधिकारी कर्मचारियों ने मिलकर अमरपुर के समस्या ग्रस्त क्षेत्र का भ्रमण कर साफ-सफाई पेयजल सड़क निर्माण का जायजा लेते हुए उपस्थित सचिव को आवश्यक निर्देश दिए गए भ्रमण के दौरान जगह-जगह फैली कचरे की सफाई कराने के साथ पेयजल की पाइप लाइन भी व्यवस्थित कराने एवं सीमेंट कंक्रीट सड़क निर्माण में दोनों तरफ नाली निर्माण सहित गुणवत्ता युक्त हो निर्माण कार्य में वाइब्रेटर का उपयोग किए जाने के सख्त निर्देश दिए गए और यह भी कहा गया कि सफाई एवं पेयजल व्यवस्था गणतंत्र दिवस के पूर्व संपन्न करा लिया जावे। 

    इस अवसर पर क्षेत्रीय जनपद सदस्य मालती तिवारी ए, एस,कुशराम मुख्य कार्यपालन अधिकारी विनय पटेल खंड पंचायत अधिकारी अमित नोटे उपयंत्री वरकड़े समन्वय महेंद्र ठाकुर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष शिव राजपूत चंद्रिका यादव पत्रकार नितिन गोस्वामी माखन साहू संजय यादव सचिव सहित अनेको ग्रामीण भ्रमण में सम्मिलित रहे