15°C New York
December 26, 2025
छिंदवाड़ा शिक्षा

स्नातकोत्तर में प्रवेश हेतु द्वितीय चरण आज से प्रारंभ

Aug 20, 2021

छिन्दवाड़ा:-स्नातकोत्तर विषयों में प्रवेश लेने से वांछित छात्रों के लिए आज से द्वितीय चरण के रजिस्ट्रेशन प्रारंभ हो गए है, प्रथम चरण में बहुत से छात्रों का रजिस्ट्रेशन तो हो गया था परंतु समय में वेरिफिकेशन ना होने की जानकारी ना मिलने से वे छात्र प्रवेश से वांछित रह गए ऐसे छात्र ऑनलाइन केंद्रों में जाकर पुनः डॉक्यूमेंट अपडेट करवाकर कॉलेज से वेरिफिकेशन करवा सकते है। एवम् आज से एम-ए, एम-काम, एम-एससी आदि स्नातकोत्तर विषयों में नवीन छात्र रजिस्ट्रेशन करवाकर चॉइस फिलिंग कर सकते है।

पुष्पराज पटेल की रिपोर्ट