15°C New York
December 27, 2025
स्वच्छता में एक नंबर रहने वाले छिंदवाड़ा के हाल ! नगर निगम छिंदवाडा की बड़ी लापरवाही
छिंदवाड़ा

स्वच्छता में एक नंबर रहने वाले छिंदवाड़ा के हाल ! नगर निगम छिंदवाडा की बड़ी लापरवाही

Aug 2, 2021

छिंदवाड़ा का मुद्दा…

ये स्वच्छता में एक नम्बर रहने वाले छिंदवाड़ा के हाल पालतू जानवरों के द्वारा छिंदवाड़ा के फ़टका मशीन में भी कर लिया गया कब्जा आये दिन देखने को मिलता है कि परासिया रोड पर पालतू जानवर आपको घूमते मिल जाये जो रोड पर अपना अधिकार समझ के खड़े होते है इन जानवरों के मालिक भी इनको रोड़ पर खुला छोड़ देते है जिससे आये दिन दुर्घटना होने की सभांवना होती है प्रशासन भी इस ओर कोई ध्यान नही देता है इन जानवरों के मालिक भी आसपास रहते है जो इन्हें खुला छोड़ देते है आगामी समय स्कूल कॉलेज चालू होने वाले है और यह मार्ग अत्यधिक व्यस्त रहता है फिर भी इनका जमघट यहां लगा होता है आप भी देखिए कुछ दुर्लभ दृश्य..