अमरवाड़ा/शासकीय माध्यमिक शाला अमरवाड़ा में कुष्ठ रोग चर्म रोग परीक्षण किया गया विद्यार्थियों का इस मौके पर स्कूल अध्यापक एवं शिक्षिका की उपस्थिति में एवं अमरवाड़ा आईसी प्रचार प्रसार सामग्री वितरण किया गया कुष्ठ एवं चर्म रोग विभाग आरिफ हुसैन के द्वारा बच्चों को कुष्ठ रोग चर्म रोग के बारे में जानकारी दी गई एवं इनसे बचाव इनकी इलाज की जानकारी भी दी गई विभाग द्वारा विभिन्न स्कूलों एवं गांव में जाकर कैंप लगाकर लोगों को कुष्ठ रोग चर्म रोग के बारे में बताया जा रहा है एवं उपचार किया जा रहा है।
अमरवाड़ा विकासखंड के ग्राम पंचायत घोघरी मैं भी कुष्ठ रोग चर्म रोग चौपाल कार्यक्रम किया गया ग्रामीण महिला एवं पुरुषों को बीमारी के बारे में बताया गया इनके रोकथाम के बारे में ग्रामीणों को जानकारी दी गई ग्रामीणों को इनके बचाव उपचार के लिए बताया गया विभाग द्वारा अमरवाड़ा ब्लॉक के विभिन्न गांव में जाकर कुष्ठ रोग चर्म रोग के उपचार किया जा रहा एवं बीमारियों के बारे में जानकारी दी जा रही है।…….स्वरूप इनवाती की रिपोर्ट