15°C New York
December 6, 2025
सड़क की मांग को लेकर विशु नगर क्षेत्रवासीयो ने सौंपा ज्ञापन
छिंदवाड़ा

सड़क की मांग को लेकर विशु नगर क्षेत्रवासीयो ने सौंपा ज्ञापन

Jul 28, 2021

आज वार्ड नं.45 नोनिया करबल विशू नगर के सभी क्षेत्रवासी ने  हर साल बारिश के समय कच्ची रोड़ होने के कारण कीचड़ होने और काली मिट्टी होने के कारण रास्ता बहुत ज्यादा खराब है  जिससे सभी क्षेत्रवासी बहुत परेसानी का आने को करना पड़ रहा है इनसभी  सभी समस्याओं को लेकर समस्त क्षेत्रवासी जिला कलेक्टर महोदय एवं नगर निगम आयुक्त महोदय जी के सामने अपनी मांगे रखी । ज्ञापन सौंपने के लिये राजा मंसूरी,शकीला बानो,सरीफा बानो,बबिता गजभिए,राजेश गजभिए एवं शुदेश साहू उपस्थित रहे ।

छिंदवाड़ा से अंसार मंसूरी की रिपोर्ट