15°C New York
December 27, 2025
हनुमान मंदिर भंडारा समिति बिजोरी द्वारा लगातार 10 वा मंगलवार को भी भंडारा का आयोजन किया गया
छिंदवाड़ा

हनुमान मंदिर भंडारा समिति बिजोरी द्वारा लगातार 10 वा मंगलवार को भी भंडारा का आयोजन किया गया

Sep 14, 2021

CCN/कॉर्नसिटी

तामिया:- हनुमान मंदिर भंडारा समिति बिजोरी के द्वारा हर मंगलवार भंडारा का आयोजन किया जा रहा है यह है भंडारा का लगातार दसवां मंगलवार है हनुमान मंदिर समिति द्वारा इस भंडारा को निरंतर जारी रखा जाएगा। समिति सदस्य ने बताया कि इसमें कोई भी भक्त अपनी इच्छा से किसी भी प्रकार से सहयोग कर सकता है। समिति किसी से चंदा नहीं लेती जिसे मदद करना है मंगलवार को एक बजे तक मंदिर मे समिति को सहयोग दे सकते हैं। हनुमान मंदिर भंडारा समिति बिजोरी के सदस्य कौशल साहू बंटी सेठिया। नीरज साहू रंजीत इनवाती सेवक दास टेलर मुकेश जावरे सर। शिवप्रसाद एवं हनुमान मंदिर भंडारा समिति बिजोरी के समस्त सदस्य गण एवं भक्त गण की उपस्थिति में भंडारा किया गया।

प्रीतम सिंह की रिपोर्ट