नून्हारिया मेहरा समाज की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न — 10 सदस्यीय निर्वाचन समिति गठित, 1000 नए सदस्य जोड़ने का लक्ष्य
Chhindwara update: – नुन्हारिया मेहरा समाज विकास समिति, छिंदवाड़ा के तत्वावधान में स्थानीय चित्रांश मंगल भवन, छोटा तालाब में समाज की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए समाज के वरिष्ठ सदस्य, पदाधिकारी, समाजसेवी एवं परासिया इकाई के प्रतिनिधि बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
सक्रिय सदस्य सुमित भांवरकर ने जानकारी देते हुए बताया कि बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी संगठनात्मक दिशा तय करना, समाज में एकजुटता लाना तथा नई पीढ़ी को समाज से जोड़ना रहा। सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि समिति के वर्तमान कार्यकाल की समाप्ति से पूर्व 10 सदस्यीय निर्वाचन समिति का गठन किया जाएगा, जो आगामी पदाधिकारियों के निर्वाचन कार्य को पारदर्शी और निष्पक्ष रूप से सम्पन्न करेगी। साथ ही समाज में नई ऊर्जा और सहभागिता बढ़ाने के लिए 1000 नए सदस्यों को जोड़ने का लक्ष्य भी रखा गया।
बैठक के दौरान समाज भवन निर्माण हेतु भूमि क्रय के विषय पर भी चर्चा हुई। इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी एवं सेवानिवृत्त शिक्षक श्री रामाधार मस्तकार द्वारा पूर्व में दी गई ₹55,500 की राशि, जो विगत वर्षों से समिति के पास थी, उसे समिति अध्यक्ष श्री अतरलाल कोलारे, सचिव श्री संजय मेहरा एवं पदाधिकारियों द्वारा कार्यकाल समाप्ति के पूर्व लौटा देने की घोषणा की गई। इस पारदर्शी निर्णय की उपस्थित सभी सदस्यों ने सराहना करते हुए समिति के प्रति आभार व्यक्त किया।
बैठक में समाज के विकास, संगठन की मजबूती और आपसी सहयोग को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न सुझावों पर भी विचार-विमर्श किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से संतोष वस्त्राणे, महेंद्र खातरकर, एस.पी. भावरकर, डी.एस. कोलारे, कोमल भावरकर, राधेलाल भावरकर, सुमित भांवरकर, संतोष मस्तकार, विनोद बुनकर, बाला सातनकर, दिनेश भावरकर, रामराव आठनकर, राजकुमार भावरकर, हेमराज बुनकर, नर्मदा भावरकर, मनीष भावरकर, हरीश नागले, सतीश कोलारे, शिवम परसनकर और देवेंद्र नुन्हारिया सहित अनेक समाजसेवी उपस्थित रहे।