CCN/कॉर्न सिटी 

रविवार को ब्लॉक चांद में भीम आर्मी भारत एकता मिशन की बैठक का आयोजन किया गया उक्त बैठक में सर्व सहमति से नवीन ब्लॉक कार्यकारिणी का गठन किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विनीत पाटिल जिला प्रभारी छिंदवाड़ा व संजय गांजरे ब्लॉक बिछुआ अध्यक्ष जी के मौजूदगी रही ओर मुख्य पदाधिकारी में जिला अध्यक्ष सचिन सहारे , ब्लॉक प्रभारी नीरज नागवंशी , धीरज अठनरे(भीम सेना)बैतूल , सैलेंद्र भलावी बिछुआ प्रवक्ता विशेष रूप से ब्लॉक चांद में उपस्थित हुए और ब्लॉक स्तर की नई कार्यकारणी गठित की गई जिसमें अंगद अहिरवार जी ब्लॉक अध्यक्ष , अरुण बेलवंशी जी ब्लॉक प्रभारी , फैजुल खान जी ब्लॉक उपाध्यक्ष , देवचंद बेलवांशी जी ब्लॉक सचिव के पद पर नियुक्त किया गया और सभी पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र भी दिए गए एवं संगठन को मजबूत करने पर विस्तार से चर्चा की गई ।
इस दौरान आसाराम रंगारे, विशाल नागरे, अभिषेक नामदेव रग्घू धुर्वे, हेमन्त चौधरी, अमन कहार, अनाद साहू, अखलेश, लाजीबर, अमीर खान,
अमीर अली, शाहरुख खान , अबताब खान, , सदाब अनवार फुकान कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।