छिन्दवाड़ाः – सर्व आदिवासी समाज की अति आवश्यक बैठक दिनांक 04/09/2021 दिन शनिवार को दोपहर 1 बजे से बादलभोई आदिवासी सामुदायिक भवन सिवनी प्राण मोती ,पटाखा गोदाम के सामने सिवनी रोड़ पर रखी गई है। सर्व आदिवासी समाज में पितृशक्ति ,मातृशक्ति को बैठक में अवश्य उपस्थित रहने की अपील की गई हैं।