15°C New York
December 6, 2025
छिंदवाड़ा

नोनिया करबल मे भी पोला उत्सव का आयोजन किया गया

Sep 6, 2021

CCN/कॉर्नसिटी

छिंदवाडा:- नोनिया करबल पोला उत्सव समिति के अध्यक्ष सुरेश कपाले ने बताया कि नोनिया करबल मे पोला उत्सव मनाया गया इस अवसर पर किसानो ने बैल जोडियो को सजा संवारकर पोला मैदान पर लाया एवं मंदिर मे विधि विधान से बैलो की पूजा की गई  और समिति के सदस्यो ने पोला स्थल पर आए किसानो का तिलक लगाकर स्वागत किया और पोला के अवसर पर सभी ने एक दूसरे को बधाई दी । इस अवसर पर नोनिया करबल से बलवंत राव कपाले, अशोक कपाले, शंकर कपाले, राम प्रसाद पवार, रमेश गोई, बाबूलाल, मनोज सोनेकर, चंद्रभान अवारे, मुकेश कपाले, महताब सोनेकर एवं कांग्रेस सेवादल से हेमबाबू सिंह राजपूत जी, दिनेश डेहरिया जी, वजीर खान जी, संजय पाण्डे जी, चंदू भाऊ ठाकरे जी, पंचम अमरोदे जी, राजेंद्र डोंगरे जी, दीपक घोरसे जी, रंजीत रविकर जी, सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित हुए।