15°C New York
April 19, 2025
कोविड से लड़ाई की जंग – स्वछता के संग : नगर पालिका परिषद दमुआ
छिंदवाड़ा

कोविड से लड़ाई की जंग – स्वछता के संग : नगर पालिका परिषद दमुआ

CCN
Sep 12, 2021

CCN/कॉर्नसिटी
छिंंदवाडा/दमुआ:-एक ओर कोविड से लड़ाई वहीं दूसरी ओर स्वच्छता की जंग सफाई मित्र यह कार्य अपनी जान की परवाह किए बिना दिन रात अपने कार्य को बखूबी से कर रहे हैं नगर पालिका परिषद् दमुआ अध्यक्ष सुभाष गुलबांके सीएमओ साहब डीपी खंडेलकर  उपाध्यक्ष  गंगाधर बारस्कर व समस्त वार्ड पार्षद सभापति के मार्गदर्शन में प्रतिदिन सफाई दरोगा मुकेश चंदेल के उपस्थित में सफाई मेट अशीश डेहरिया, राजेश वाडोदे, मारोति निरापुरे व समस्त स्वच्छता टीम के माध्यम से अलग अलग टीम गठित कर समस्त 18 वार्डों में स्वीपिग , नाली सफाई, सेनिटाइजेशन, किटनाशक पावडर छिड़काव, मृत्यु पशुओं को उठाना इत्यादि स्वच्छता सम्बन्धित कार्य किए जा रहे इस अभियान के तहत समस्त रहवासियों को अपने घरों के आस पास स्वच्छता सफाई व शहर को कचरा मुक्त बनाने के लिए नागरिकों को जागरूक भी किया जा रहा है ।

दमुआ से शेख मुन्तजिर की रिपोर्ट..