छिंदवाड़ा – आर.पी.आई. के राष्ट्रीय महासचिव डाॅ. मोहनलाल पाटिल के निर्देशानुसार आर.पी.आई. द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी 15 अगस्त 2021 दिन रविवार को प्रातः 8 बजे पूजा अर्चना पश्चात झंडा वंदन किया जायेगा, इसके पश्चात मिष्ठान वितरण के बाद कार्यक्रम समापन होगा । उक्ताशय की जानकारी आर.पी.आई. किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष मेरहबान सिंह किरार ने देते हुये बताया कि इस वर्ष कोरोना महामारी को देखते हुये शासन की गाईड लाईन का पालन किया जायेगा एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता एवं झंडावंदन पार्टी के जिलाध्यक्ष रामप्रसाद किरार के द्वारा किया जायेगा । समस्त पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील है कि इस अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनायें ।