15°C New York
December 6, 2025
छिंदवाड़ा ताजा खबर

15 अगस्त को होगा जेल भरो आंदोलन 

Aug 12, 2021
CCN/डेस्क
छिंदवाड़ा – मलालढाना घटना को लेकर विगत 24 जून से पुलिस थाना तामिया के सामने सर्व आदिवासी समाज द्वारा अनिश्चितकालीन धरना एवं क्रमिक भूख हड़ताल जारी है । कई बार ज्ञापन, आवेदन राज्यपाल, मुख्यमंत्री एवं जिला कलेक्टर के पास सौंप चुके हैं । इसके बावजूद भी शासन प्रशासन तत्कालीन थाना प्रभारी प्रीति मिश्रा पर अनुसूचित जाति, जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत् एफ.आई.आर. दर्ज नहीं की गई । प्रशासन द्वारा शांति पूर्वक धरना कर रहे सामाजिक संगठन के लोगों के उपर झूठे प्रकरण बनाकर धरना को खत्म करने का प्रयास किया जा रहा है इससे पूरा आदिवासी समाज आक्रोषित है । उक्ताशय की जानकारी गोंडवाना महासभा के जिलाध्यक्ष ठा. प्रहलाद सिंह कुसरे ने देते हुये बताया कि सर्व आदिवासी समाज ने यह निर्णय लिया है कि यदि 14 अगस्त तक शासन-प्रशासन हमारी बात नहीं मानता है तो 15 अगस्त के दिन 9 बजे से सर्व आदिवासी सामाज द्वारा जेल के सामने इंदिरा तिराहा में जेल भरो आंदोलन किया जायेगा । जिसमें सिवनी, बालाघाट, मण्डला, नरसिंगपुर, होशंगाबाद, बैतूल सहित संपूर्ण प्रदेश के लाखों लोग उपस्थित होंगे ।
 ठा. प्रहलाद सिंह कुसरे
    जिला अध्यक्ष
गोंडवाना महासभा छिंदवाड़ा