CCN/डिंडोरी ब्योरो रिपोर्ट
समनापुर । विकासखंड समनापुर मुख्यालय के स्कूल कालौनी से लापता हर्षित का अभी तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस उसकी छानबीन में जुटी है, लेकिन उसका कहीं कोई सुराग नहीं मिल पाया है। चार दिन पहले 17 वर्षीय हर्षित घर से स्कूल के लिए निकला था, लेकिन शाम को घर वापस नहीं लौटा। परिजन उसके बारे में अपने सभी रिश्तेदाराें से संपर्क साध चुके हैं, लेकिन उसका चार दिन से कोई पता नहीं है।
हर्षित पुत्र सुन्दर लाल सारस निवासी पड़रिया(छांटा) 12 अगस्त को सुबह करीब 11 बजे घर से उच्चतर माध्यमिक विद्यालय समनापुर बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण होने के उपरांत टीसी लेने निकला था, स्कूल प्रबंधन द्वारा बताया जा रहा है कि वह स्कूल आया था और टीसी लेकर कुछ देर बाद चला गया। छात्र शाम तक घर वापस नहीं पहुंचा। उसकी गुमशुदगी की पिता सुन्दर लाल ने डिंडौरी थाना कोतवाली में शिकायत दर्ज करवा रखी है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। चिंतित परिजन भी उसकी खोजबीन कर रहे हैं, लेकिन उसका कहीं कोई पता नहीं चल पाया है। हर्षित का रंग सांवला उंचाई 5 फिट 6 इंच।काले रंग का टी सर्ट एवं धारीदार काले रंग का पेंट पहने हुए है।
परेशान पिता ने आग्रह किया है किसी को बेटा हर्षित दिखे तो पुलिस को सूचित करें या इन नंबर पर सूचित करें। 9669909635