15°C New York
April 19, 2025
2 अक्टूबर को रविदास समाज के होने वाले चुनाव के लिये अरुणा तिलंते ने भरा आज नामांकन
छिंदवाड़ा

2 अक्टूबर को रविदास समाज के होने वाले चुनाव के लिये अरुणा तिलंते ने भरा आज नामांकन

CCN
Sep 9, 2021

छिंदवाड़ा – रविदास समाज की महिला  अरूणा तिलंते में आज दिनांक 09.09.21 को संत शिरोमणि रविदास समाज समाज के जिला अध्यक्ष पद के उम्मीदवार के लिये दिनांक 02 अक्टूबर 2021 को होने वाले चुनावों के लिये वार्ड नंबर 23 स्थित संत रविदास मंदिर मंे उपस्थित होकर अपना नामांकन दाखिल किया । इस अवसर पर उनके समर्थक उपस्थित थे । अरूणा तिलंते ने समस्त स्वजातीय बंधुओं ने अपने चुनाव में सहयोग करने की अपील की है ।