*एन.एस.यू.आई. ने भाजपा जिलाध्यक्ष के विरूद्ध*
*एफ.आई.आर. दर्ज कर गिरफ्तारी की मांग की*
CCN/डेस्क
मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री,मध्यप्रदेश काँग्रेस कमेटी के सम्मानित अध्यक्ष परम् श्रद्धेय *मान.कमलनाथजी* के विरुद्ध फेसबुक शोसल मीडिया पर टिप्पणी कर छवि को धूमिल करने की कोशिष करने वाले भाजपा जिलाअध्यक्ष विवेक (बंटी) साहू और अर्पण मैद के विरुद्ध *ब्लॉक एनएसयूआई तामिया* ने की उचित जाँच कराकर कार्यवाही की की मांग….
◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆
मध्यप्रदेश शाषण के पूर्व मुख्यमंत्री वर्तमान में मध्यप्रदेश शाषण के विपक्ष के नेता एवम मध्यप्रदेश काँग्रेस कमेटी के सम्मानित अध्यक्ष परम् श्रद्धेय मान. कमलनाथजी के खिलाफ सोशल मीडिया(फ़ेसबुक)पर जिल्हा भाजपा के अध्यक्ष विवेक (बंटी) साहू के द्वारा सत्ता के मदमे चूर होकर अपनी हठधर्मिता के कारण शिष्टाचार भूलकर दिनाक 14-10-2021 को शाम 06:16 बजे पोस्ट की गई थी जिसमें मान कमलनाथजी के विरुद्ध अनर्गल आरोप,आपत्तिजनक एवम अपमान जनक शब्दो का प्रयोग कर पोस्ट फेसबुक पर चलाई गई इसी पोस्ट को भाजपा के पदाधिकारि अर्पण मैद द्वारा दिनांक 14-10-2021 को रात्री 09:05 बजे शेयर कर विभिन्न सोशल मीडिया पर वायरल किया गया जिससे परम् श्रद्धेय मान.कमलनाथजी की छवि को धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है जिसके विरुद्ध *ब्लॉक एनएसयूआई तामिया* के द्वारा भाजपा के नवसीखिये हटधर्मि सत्ता के नशे में मगरूर होकर अपना मानसिक संतुलन खो बैठने वाले भाजपा के जिलाध्यक्ष विवेक (बंटी)साहू एवम भाजपा के पदाधिकारि अर्पण मैद के विरुद्ध थाना प्रभारी महोदय तामिया को पुलिस अधीक्षक महोदय छिंदवाड़ा के नाम ज्ञापन सौंप उचित जाँच कराकर प्रकरण दर्ज कराने की मांग की
◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆
इस दौरान ब्लॉक एनएसयूआई अध्यक्ष आकाश मँडराह, एनएसयूआई उपाध्यक्ष हिमांशु सोनी,ब्लॉक एनएसयूआई उपाध्यक्ष मुकेश डेहरिया(विक्की),एन एस यू आई कार्यवाहक अध्यक्ष सारंग शेंडे, ब्लॉक it सेल उपाध्यक्ष शिखर डेहरिया,आशु भारती, आदि एनएसयूआई कार्यकर्ता उपस्थित थे