3 माह से मजदूरी के लिए भटक रहे मजदूर
CCN/डिंडोरी ब्योरो , चन्द्रिका यादव
डिंडोरी /जनपद पंचायत अमरपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत नांदा माल की मजदूर जो राम सिंह के घर से आवास टोला सीमेंट कंक्रीट सड़क निर्माण में 5 दिन की मजदूरी भुगतान जो मजदूरों ने 16,10 ,2021 में कार्य किए हैं जिस संबंध में मजदूरी भुगतान कराने मजदूरों ने लिखित आवेदन मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत अमरपुर को दिनांक 17 एक 2022 को देकर शीघ्र भुगतान कराने की मांग की गई है मजदूरों ने बतलाया कि ग्राम नादा की करीब 50 से अधिक मजदूर पलायन कर गए हैं कारण कि उन्हें मजदूरी मिलती नहीं है और अगर ग्राम पंचायत में कुछ काम मिल भी गया तो ऐसे ही कई महीनों तक भुगतान नहीं हो पाता जबकि शासन द्वारा मजदूरों का पलायन रोकने रोजगार गारंटी योजना प्रारंभ की गई है फिर भी ऐसा कोई गांव नहीं है जहां की मजदूर दूसरे प्रदेश पलायन ना की हो आवेदन में उल्लेख अनुसार 28 मजदूरों का 5 दिनों का भुगतान नहीं हो सका है जिससे मजदूरों की आर्थिक स्थिति दयनीय हो गई है जो ग्राम पंचायत के चक्कर काट परेशान हो गए तब जनपद पंचायत का रुक किया गया है अब देखना यह है कि उन्हें भुगतान कब तक हो पाता है नहीं मजदूरो का कहना है कि जिला कार्यालय भी जाना पड़ेगा तो जाएगे
इनका कहना है पंचायत द्वारा भुगतान किया जा चुका है अधिक जानकारी के लिए ग्राम रोजगार सहायक से संपर्क करना पड़ेगा दीप लता यादव सचिव ग्राम पंचायत नादा