मामला जनपद मुख्यालय क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत सांम्हर का
कॉर्न सिटी/जिला ब्योरो रिपोर्ट
डिंडोरी/जनपद पंचायत अमरपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत साम्हर में 3 वर्ष में नहीं बन सका उचित मूल्य की दुकान बताया जाता है कि ग्राम पंचायत सांम्हर में वर्ष 2018 में उचित मूल्य दुकान भवन की स्वीकृति प्रदाय की गई थी जो कि 3 वर्ष बीत जाने के बावजूद मात्र दीवार ही बन सकी है प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत द्वारा अप्रत्यक्ष रूप से किसी अन्य व्यक्ति को ठेका मैं दिया गया है इन 3 वर्षों में खिड़की व दरवाजे में जंग लग रहा है भवन के बाहर और अंदर घास उग चुके हैं यहां तक कि दीवार में काई जम गई है अब आने वाले समय में सामग्री के दरों में कई गुना वृद्धि होने के कारण लागत भी बढ़ जाने की संभावना है जिस बड़े हुए राशि की भरपाई कहां से और किस मद से की जाएगी विदित हो गए कि ग्राम पंचायत में विगत 15 वर्षों पूर्व भी 1 ग्राम पंचायत भवन निर्माण कार्य स्वीकृत 4,18लाख रुपए की गई थी वह ग्राम पंचायत भवन भी इसी उचित मूल्य दुकान के स्तर तक ही निर्माण कार्य किया जा कर 4,21 लाखों रुपए की राशि आहरण कर ली गई थी जो भवन वर्तमान समय में जमीन से ही गायब है ग्रामीणों का कहना है कि कहीं यह भवन भी ग्राम पंचायत भवन ही की तरह गायब ना हो जाए अन्यथा पीडीएस उपभोक्ताओं को 6 किमी झिलमिला से ही खाद सामग्री लाने की मजबूरी होगी जो आज भी इस ग्राम के उपभोक्ता गढ़ भुगत रहे हैं और शायद भविष्य में भी आवश्यकता की डंक झेलना उनकी मजबूरी बनी रहेगी बताया जाता है कि ग्राम पंचायत सांम्हर में पीडीएस भवन की 3 वर्षों में सिर्फ दीवार ही खड़े हो पाया है कहीं ना कहीं निर्माण एजेंसी की मनमानी के चलते 3 वर्ष से अधूरा पढ़ा राशन दुकान जोकि जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारियों के कानों में जूअ तक नहीं रिंगी देखना होगा कि अधिकारी कर्मचारी इस पे क्या कार्यवाही करते हैं
*इनका कहना है* भवन निर्माण हो रहा है सचिव को पूर्ण करने के निर्देश दे दिया गया है
*एएस कुशराम मुख्य कार्यपालन अधिकारी अमरपुर*
हमारे गांव की उपभोक्ताओं को 6 किमी की दूरी तय कर राशन लेने के लिए भी ले जाना पड़ता है लक्ष्मण प्रसाद मिथिलेष पूर्व सरपंच सांम्हर