4 माह से विद्युत के लिए भटक रहे जैतपुरी वासी
डिंडोरी अमरपुर क्षेत्र अंतर्गत वन ग्राम जेतपुरा के ग्रामीणों द्वारा लगातार 4 माह से विद्युत कार्यालय अमरपुर का चक्कर काट रहे फिर भी विद्युत लाइन चालू नहीं किया ऑफिस में अधिकारी कर्मचारी नहीं मिलते,कार्यालयों में कल जैतपुरी वासियों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपने समस्या सुनाई इससे पूर्व में विद्युत विभाग कार्यालय पहुंचकर कई बार आवेदन दिए लेकिन अभी तक लाइन चालू नहीं हुआ जैतपुरी वासियों ने बताया कि हम लोग का इस समस्याओं से गुजर रही है जीव जंतु जनता जाए भाड़ में कौन अभी वोट लेना है हम को हमदर्द बने चाहे अंधेरे में रहे गांव में या जंगल में निष्क्रिय शासन प्रशासन नहीं देखा कहां गए जनता के हितेषी जनपद सदस्य विधायक सांसद विभागीय अधिकारी व प्रशासन 3 4 महीने से जैतपुरी अमरपुर निवासी गरीब ग्रामीण सर्व जाती है आवेदन निवेदन करने कार्यालय का चक्कर लगाते रहे
विद्युत बिल भी पेट किया जा रहा है शाम से खाना खाकर सोते तक के लिए जुगाड़ करना पड़ता है बच्चे ना मोबाइल चला पा रहे ना पढ़ाई कर पा रहे इन गांव वाले अब जिला में चक्का जाम करने एवं धरना करने पर मजबूर होना पड़ेगा जिसकी संपूर्ण जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी जो भी वैधानिक कार्यवाही आपराधिक प्रकरण होंगे वह संबंधित अधिकारियों के ऊपर होना इनका कहना है हम लोगों का लाइन चालू नहीं किया गया तो कलेक्ट्रेट में धरना प्रदर्शन करना पड़ेगा,राम चरण ग्रामवासी जैतपुरी
डिंडोरी से चंद्रिका यादव का रिपोर्ट