51 फलदार,छायादार पौधों का रोपण
डिंडोरी/शहपुरा तहशीलदार शहपुरा बिछिया चौकी प्रभारी मनोज त्रिपाठी आर आई बलिराम साहू के द्वारा बिछिया चौकी प्रांगड़ में 51 फलदार छायादार पोधो का रोपण किया गया,चौकी प्रभारी मनोज त्रिपाठी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक डिण्डोरी संजय सिंह , asp विवेक कुमार लाल ,sdop प्रदीप विश्वकर्मा के निर्देशन में पोधो का रोपण किया है साथ सभी के द्वारा पौधों को सुरक्छित रखने के लिये संकल्प भी लिया गया है
डिंडोरी से चंद्रिका यादव का खास रिपोर्ट