छिंदवाडा/अमरवाड़ा:-एनएसयूआई विधानसभा अमरवाड़ा के नेतृत्व में आज कुलपति जी के नाम ज्ञापन दिया गया जिस पर छात्र-छात्राओं की बी ए फाइनल एम ए. पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति आधी से भी आधी दी गई है एस सी एस्टी ओबीसी की छात्रवृत्ति में कटौती की जा रही है उसको भी प्रदान किया जावे जिसके विरोध में आज एनएसयूआई ने ज्ञापन दिया और ज्ञापन में मांग की है जिसमे सांसद प्रतिनिधि विधानसभा एनएसयूआई प्राभारी भूपेन्द्र सिंह पटेल ने बताया कि कोरोना काल में भी छात्र-छात्राओं ने पूरी फीस जमा की है लेकिन छात्र छात्राओं को मध्य प्रदेश शासन के उच्च शिक्षा विभाग के द्वारा कुलपति जी जल्द से जल्द छात्र छात्राओं को पूरी छात्रवृत्ति प्रदान की जाए अन्यथा विधानसभा एनएसयूआई अमरवाड़ा 15 दिन के बाद आंदोलन करेगी जिसकी जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी मुख्यरुप से उपस्थित रहे भूपेन्द्र सिंह पटेल सांसद प्रतिनिधि व विधानसभा एन एसयूआई प्राभारी वसीम खान संन्यबयक विक्की डोले शिबु पटेल अध्य्क्ष एन एसयूआई संकेत डेहरिया नगर अध्य्क्ष महाविद्यालय अध्य्क्ष लक्ष्मण वर्मा सीताराम चंद्रवंशी आकाश वर्मा प्रीतम वर्मा दुर्गेश वर्मा रामचरण वर्मा रामकरण वर्मा नेपाल भलावी राम वर्मा भारतीय बेलवंशी माया बेलवंशी वीरेंद्र डेहरिया संजय कोई के शालिनी वर्मा प्रियंका वर्मा दुर्गेशवती डेहरिया पिंकी तेकाम उपस्थित रहे ।