74 ग्राम पंचायत सचिवों के तबादले

CCN/कॉर्नसिटी

स्थानांतरण आदेश का युक्तिसंगत कारण के बिना पालन नहीं करने और पूर्वानुमति व स्वीकृति के बिना अवकाश पर प्रस्थान करने वाले सचिवों के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।

छिंदवाड़ा. जिले के प्रभारी मंत्री कमल पटेल के अनुमोदन पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत हरेन्द्र नारायण द्वारा वर्तमान स्थानांतरण नीति के अंतर्गत कार्य की सुविधा की दृष्टि से प्रशासनिक आधार पर जिले के 74 ग्राम पंचायत सचिवों के स्थानांतरण आदेश जारी किए गए। इसमें जिले की जनपद पंचायत अमरवाड़ा के 2, परासिया के 8, मोहखे? के 9, हर्रई के 8, पांढुर्णा के 9, तामिया के 6, छिन्दवाड़ा के 12, सौंसर के 2, जुन्नारदेव के 7, बिछुआ के 5 और चौरई के 6 ग्राम पंचायत सचिव के स्थानांतरण शामिल है। स्थानांतरण आदेश का युक्तिसंगत कारण के बिना पालन नहीं करने और पूर्वानुमति व स्वीकृति के बिना अवकाश पर प्रस्थान करने वाले सचिवों के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।सचिव संघ अध्यक्ष को जमुनिया पठार से अमरवाड़ा लगाया
परासिया. सामान्य प्रशासन विभाग ने सचिवों के तबादले किए हैं। परासिया विकासखंड के कुछ सचिवों का तबादला जहां क्षेत्र में ही किया गया है। वहीं कुछ सचिव दूसरे ब्लॉक में भी भेजे गए हैं। जानकारी के अनुसार शीलादेही पंचायत के सचिव रूपेश साहू को बीजकवाड़ा, बीजकवाड़ा के सचिव सुखदयाल रामटेके को मानिया खापा एवं मानिया खापा के सचिव रामदास धारपुरे को मेंडकी भेजा गया है। जबकि मेंडकी के सचिव धर्मराज यादव को अमरवाड़ा के बारहहीरा, जमुनिया पठार के सचिव संघ के अध्यक्ष कृष्णा नागवंशी को अमरवाड़ा के कोपाखेड़ा, इटावा के सचिव शिवशंकर कोलारे को बिछुआ के खदबेली, बिजोरी गुमाई के सचिव विजय पवार को बिछुआ के झामटा एवं साजवा के नरेश यादव की पदस्थापना बिछुआ के मोहपानी माल में की गई है।वहीं मोहखेड़ के लालाजी पवार को रावनवाड़ा, हर्रई के चुरीखर्द रमेश कुमार बेलवंशी को जमुनिया पठार,मोखेड़ के चिखली कला के धनराज गौतम को उरधन एवं हर्रई के मढी के मनीष कुमार धुर्वे को इटावा भेजा गया है। इसके अलावा तामिया के बांकी से अनकलाल नवरेती को साजवा, गंगीवाडा के सुनील कपाले को शीलादेही, बिछुआ के मोहपानीमाल से संपत नागवंशी को इकलेहरा पंचायत पंचायत दी गई है।