डोभी गांव के गाथा घाट में अधेड़ का मिला शव
CCN/डिंडोरी ब्योरो रिपोर्ट
डिंडोरी/ डिंडोरी जिले के शाहपुरा ब्लाक क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत डोभी मैं ग्रामीण का पत्थरो के नीचे दवा मिला शव बताया जाता है कि ग्राम डोभी के गाथा घाट जहां पर मनरेगा अंतर्गत हुए काम के गड्ढों में अधेड़ दलपत सिंह उम्र 55 वर्ष का शव मिला है परिजनों द्वारा हत्या का आशंका जताई जा रही है जानकारी लगते ही मौके पर पुलिस पहुंचकर जांच पे जुट गई है