15°C New York
December 6, 2025
रेत माफिया पर लगाओ अंकुश, पुलिया के खम्भों तक पहुंचे
छिंदवाड़ा बड़ी खबर

रेत माफिया पर लगाओ अंकुश, पुलिया के खम्भों तक पहुंचे

Sep 10, 2021

CCN/कॉर्नसिटी

लोधीखेड़ा-रंगारी पुलिया के क्षतिग्रस्त होने का आरोप जनपद पंचायत सदस्य संदीप भकने ने रेत का अवैध उत्खनन करने वालों पर लगाया है।अवैध उत्खनन से क्षेत्र के किसानों के खेत, सडक़ एवं पुलिया को भारी नुकसान हो रहा है।

छिन्दवाड़ा/सौंसर:- लोधीखेड़ा-रंगारी पुलिया के क्षतिग्रस्त होने का आरोप जनपद पंचायत सदस्य संदीप भकने ने रेत का अवैध उत्खनन करने वालों पर लगाया है। भकने ने इस सम्बन्ध में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन अनुविभागीय राजस्व अधिकारी को सौंप कर उच्च स्तरीय जांच की मांग की। ज्ञापन में आरोप लगाया है कि शासन के प्रतिबंध के बावजूद रेत का अवैध उत्खनन कर रहे हैं। अवैध उत्खनन से क्षेत्र के किसानों के खेत, सडक़ एवं पुलिया को भारी नुकसान हो रहा है।उन्होंने कहा अवैध उत्खनन को रोक कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाए। अन्यथा लोधीखेडा-रंगारी कन्हान पुलिया पर सांकेतिक धरने के पश्चात तहसील मुख्यालय पर धरना किया जाएगा। ज्ञापन सौंपते समय संदीप भकने के साथ प्रमोद मानापुरे लोधीखेडा, बगदली खंगार घोटी,राजेश मानकर घोटी,अमोल जोगी मेहंदी संगम, प्रेमराज गजभिये पारडसिंगा, सुमीत मुलमुले रंगारी, शरद वाघाडे, जागेश्वर ढोमने जोबनी, विलास निकोसे बिछुआ, प्रकाश राउत, विनोद कायदा, मयाराम कायदा, सुरेश बगलार, चन्दु रामटेके, सोमेश्वर कडुआ, गोलु ठाकरे आदी ग्रामीण उपस्थित थे।