15°C New York
December 6, 2025
बारिश से चकरार नदी उफान पर
प्रादेशिक

बारिश से चकरार नदी उफान पर

Sep 21, 2021

 

CCN/बजाग से आनंद साहू का रिपोर्ट

 

बजाग- डिंडोरी जिले के जनपद मुख्यालय बजाग,क्षेत्र अंतर्गत मिडली एवं बिजोरा जाने वाले मार्ग चकरार नदी उफान पर लेकिन पुलिस के मुस्तेदी में कोई हताहत नहीं हुआ हुई बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया पुलिस प्रशासन के मुस्तैद रहते किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं हुई मिडली एवं बिजोरा जाने वाले मार्ग पर पुलिया जलमग्न हो गई जिससे दर्जनों गांवों का संपर्क टूट गया गणेश विसर्जन को ध्यान में रखते हुए बजाग पुलिस ने एहतियातन कदम उठाए और जलमग्न इलाके पर अपनी नजर बनाए रखी गौर तलब है कि दो दिन कि लगातार बारिस से नदी नालों का जल स्तर तेजी से बढ़ा है