15°C New York
December 6, 2025
फांसी लगाकर युवक ने किया आत्महत्या
प्रादेशिक मध्यप्रदेश

फांसी लगाकर युवक ने किया आत्महत्या

Oct 3, 2021

मामला थाना क्षेत्र बजाग का

कॉर्न सिटी -CCN/डिंडोरी/बजाग

डिंडोरी/ जिले के बजाग थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बजाग माल में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली बताया जाता है कि मुतक युवक राम कीर्तन रजक पिता रामलाल रजक उम्र 30, वर्ष,बताया जा रहा है बताया जाता है कि युवक सुबह लगभग 5से6बजे,घर के बाहर घूमने के लिए निकला था ईसके बाद घर में वापस नहीं आने से परिजनों ने उसके खोज कर रहे थे तो घर के नजदीक एक पेड़ से लटका हुआ देखने से परिजनों में सनसनी फैल गया इसकी सूचना पुलिस को लगते ही बजाग पुलिस मौके पर पहुंचकर मामला पंजीबद्ध करते हुए पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंपा गया है।