छिंदवाड़ा – आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष अशोक विश्वकर्मा ने बताया कि लगातार बेलगाम बढ़ती मॅहगाई को कम करने के लिये आज दिनांक 28 जुलाई 2021 दिन बुधवार को आम आदमी द्वारा महामहिम राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन सौंपा गया । जिसमें अवगत कराया कि प्रदेश में कोरोना महामारी के कारण आम आदमी की जमा पूंजी अस्पतालों की भेंट चढ़ चुकी है, और रोजगार समाप्त हो चुके हैं, दूसरी ओर पेट्रोल, डीजल की दिन रात बढ़ती कीमतों से दैनिक उपयोग-उपभोग की वस्तुओं के दाम आसमान छू रहे हैं । आम आदमी का जीना दूश्वार हो रहा है, रसोई गैस एवं बिजली की बढ़ती कीमतों से रसोई और प्रकाश पर ग्रहण लग रहा है । खाद्य तेलों, दालों, किराने, फल सब्जियों के बढ़ते दाम आम आदमी, माता बहनों को आधा पेट रहने को मजबूर कर रहे हैं, डीजल, खाद बीज के दामों में उछाल के कारण किसानों की कमर टूट रही है । डीजल, पेट्रोल, गैस, बिजली के दाम पूर्व में कभी इतने नहीं बढ़े हैं, इससे दैनिक उपयोग उपभोग की वस्तुओं में 30 से 40 फीसदी का उछाल आ रहा है, और वर्तमान सरकार जनता के पेट की चिंता ना करके अपना खजाना भरने में लगी है । आम आदमी पार्टी ने इस बेतहाशा बढ़ती कीमतों को नियंत्रित और कम करके आम आदमी को राहत पहुॅचाने का अनुरोध किया है । इस अवसर पर जिला अध्यक्ष अशोक विश्वकर्मा, जिला सचिव दीपक पवार, जिला संगठन मंत्री राजू पाण्डेय, राहुल सिंग, सुनीत सोमकुंवर, जितेन्द्र यादव, मुकेश जैन, गोलू चन्द्रवंशी सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे ।