CCN/डेस्क 
छिंदवाड़ा के  तामिया महाविद्यालय में मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर महाविद्यालय में विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया। आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में 15 अगस्त 2021 से 15 अगस्त 2022 तक सभी महत्वपूर्ण तिथियों को अमृत महोत्सव के रूप में सम्पूर्ण देश में मनाया जा रहा है। इसी संदर्भ में प्रतिवर्ष 01 नवंबर को आयोजित होने वाले मध्यप्रदेश स्थापना दिवस कार्यक्रम को भी विषेष रुप से मनाया गया। इस अवसर पर प्रदेश के प्रसिद्ध गायक एवं म्यूजिक शाला भोपाल के डायरेक्टर श्री बृजेश रावत ने कार्यक्रम के प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश प्राकृतिक संसाधनों की दृष्टि से परिपूर्ण प्रदेश है। आज के विशेष दिन हम सभी को अपनी प्रतिभा, योग्यता तथा कार्यो से इसे समृद्ध बनाने के लिए संकल्पित होना चाहिए।
शासकीय महाविद्यालय चांद के प्राध्यापक एवं प्रतिष्ठित मोटिवेटर डॉ. अमरसिंग ने अपने प्रेरक उद्बोधन में कहा कि कश्तियां अगर जिद पर हों तो तूफान समर्पण करते हैं। जहां जिदें कमर कस लेती हैं वहां मंजिलें हासिल होती हैं। भाग्य के दरवाजे पर सिर पीटने से कुछ नहीं होता, कर्मों का तूफान उठाने वाले ही युगपुरुष कहलाते हैं। हम अनंत हैं इसका भान हमें होना ही चाहिए। आज हमारे समाज को प्रज्वलित दिमाग वाले युवाओं की सख्त जरूरत है, न कि घास-कूड़े-खरपतवार से भरे नकारात्मक चिंतन वाले नागरिकों की। स्वयं पर यकीन रखने वाला ही रचनात्मक चिंतन से सामाजिक सरोकार की चुनौतियों का तर्कपूर्ण विश्लेषण कर समाधान सकता है। आज हमें स्थिर प्रज्ञ इंसान चाहिए जिनमें शंका की कोई परछाई न हो। साधनों से नहीं साधना से विजयश्री का वरण होता है।
“75 साल हुए आजादी को, चलो आज फिर एकता दिखाते हैं, मिलकर आजादी का अमृत महोत्सव मनाते है।”” “आजादी के इस तोहफे को, ना जाने कितने शहीदों ने अपने रक्त से सींचा है, तब जाकर पायी आजादी, तभी स्वतंत्र हर कोई यहां जीता है।” सांस्कृतिक कार्यक्रमों में पूनम चिचलवार एकल नृत्य देश रंगीला, शीतल उइके- लक्ष्मी उइके समूह गायन हम होंगे कामयाब, पूनम परतेती-शालिनी इरपाची समूह गायन चरखे न टूटे तार, पूनम परतेती एकल गान हम लोग ऐसे दीवाने है, उमेश सूर्यवंशी व्याख्यान मध्यप्रदेश स्थापना दिवस पर अपनी प्रस्तुति का प्रदर्शन किया| कार्यक्रम में डॉ. महेंद्र गिरि, डॉ.मालती बनारसे, डॉ.एस.पी.बिनाकिया, कार्यक्रम प्रभारी श्री विजय सिंह सिरसाम, डॉ.दिनेश ढाकरिया, श्री नवीन यादव श्री नितिन दत्ता, डॉ.सीताराम गोले इत्यादि उपस्थित रहे |

By Corn City

D.R.DONGRE CCN registered on 09/06/2021 as print media: print weekly, CCN registered on 18/07/2021 as electronic media ; provides daily updates. CCN registration number: MPHIN/2021/79861. The director of ccn is Mr. D.R.DONGRE and editor in chief Mr. AJAY SHINGH.