15°C New York
December 6, 2025
छिंदवाड़ा ताजा खबर

एक माध्यमिक शिक्षक को कारण बताओ नोटिस जारी

Nov 3, 2021

CCN/कॉर्नसिटी
छिन्दवाड़ा/ 03 नवम्बर 2021/ सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य  एन.एस.बरकडे द्वारा जिले के विकासखंड हर्रई के ग्राम छिंदा की शासकीय माध्यमिक शाला के माध्यमिक शिक्षक  राधेश्याम धुर्वे के बिना सूचना के लगातार अनुपस्थित रहने से शिक्षण कार्य प्रभावित होने और उनका यह कृत्य कदाचरण की श्रेणी में आने व अवकाश नियमों का उल्लंघन होने पर श्री धुर्वे को कारण बताओ नोटिस जारी कर 3 दिनों के भीतर अपना उत्तर प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये हैं। समय पर उत्तर प्रस्तुत नहीं करने पर संबंधित के विरूध्द नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी।