गल्र्स कालेज में एनएसएस की एक दिवसीय कार्यशाला सम्पन्न
रानीदुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर के कार्यक्रम समन्वयक का मिला मार्गदर्शन
CCN/छिंदवाड़ा
एनएसएस की अपनी एक अलग पहचान है- प्राचार्य डॉ. कामना वर्मा
छिंदवाड़ा। राजमाता सिंधिया शासकीय स्नातकोत्तर कन्या महाविद्यालय छिंदवाड़ा में 18 नवंबर को अकादमी उत्कृष्ट गतिविधियों एनएसएस इकाई का एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर के राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम समन्वयक डॉ. अशोक मराठे विशेष् अतिथि के रूप में रासेयो के मुक्त इकाई कार्यक्रम अधिकारी जबलपुर डॉ. देवांशु गौतम उपस्थित रहे। उद्बोधन की कड़ी में मुख्यअतिथि डॉ. अशोक मराठे ने कहा की वर्तमान में एनएसएस राष्ट्र्र के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। विशेष अतिथि डॉ. देवांशु गौतम ने एनएसएस के स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि एनएसएस नय नय आयामों को छू रहा है। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. कामना वर्मा ने कहा कि एनएसएस की अपनी एक अलग पहचान है जो विभिन्न गतिधियों के माध्यम से महाविद्यालय एवं जिला का रोशन कर रहे है। है कार्यक्रम में रासेयो कार्यक्रम अधिकारी विनोद तिवारी, प्रो. रविंद्र नाफडे, मुलरीधर राव ने भी कार्यशाला को संबोधित किया। कार्यक्रम का कुशल मंच संचालन एनएसएस की कार्यक्रम अधिकारी प्रो. पूनम उसरेठे एवं आभार प्रदर्शन प्रो रिंकी भावरकर ने किया। कार्यक्रम में डॉ. दिनेश कुमार चौधरी डॉ अर्चना मैथ्यू, प्रमोद प्रमोद, झाड़े, विनोद तिवारी, मनोज व्यास, रवि साहू, स्वयं सेविका पायल बघेल, मुश्सनिफ अंसारी, प्रिया डोले, पल्लवी, अंकिता साहू, दीपमाला एवं पीजी कालेज के रासेयों स्वयं बलराम उइके, सतीश धुर्वे, सोहित डेहरिया, आरती मुर्रापे सहित जिले रासेयो स्वयं सेवक उपस्थित रहे।