जनपद पंचायत अमरपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम टाडोटोला खुदुरपानी में पेंशन पाने दर-दर भटक रही दिव्यांग

CCN/डिंडोरी ब्योरो रिपोर्ट

डिंडोरी/अमरपुर,शासन द्वारा निशक्त जनों का भरण पोषण हेतु प्रति माह 600 पेंशन देने का प्रावधान तो बना दिया गया है अनेक हितग्राही पेंशन पाने में पेंशन देखे जा रहे हैं मंगलवार को एक दिव्यांग महिला जनपद पंचायत कार्यालय अमरपुर के सामने बैठी थी जिससे धोबी सिंह परस्ते जनपद सदस्य द्वारा आने का कारण पूछा और महिला को कार्यालय लेकर पहुंचे उपस्थित खंड पंचायत अधिकारी विनय पटेल से समस्या का निराकरण करने कहा गया पटेल द्वारा दस्तावेजों के आधार पर बताया कि दिव्यांग महिला ओमबती फागू गोड ग्राम टाडो टोला खुदुर पानी ग्राम पंचायत बटिया को पेंशन भुगतान किया जा रहा है जिसका बैंक खाता नंबर 3393 9627690 प्रतिमांह पेंशन राशि जमा किया जा रहा है परंतु पीड़ित के अनुसार उसका खाता नंबर 3562 3267 287 है जिस खाते में मात्र 21 जमा होना बतला रही है जिस दिव्यांगों सालों से पेंशन नहीं मिल रहा है जिससे वह अपनी बड़ी बहन के आश्रित रह रही है जिस की आर्थिक स्थिति दयनीय है और योजना के लाभ से वंचित है जो दिव्यांग तक के कारण मजदूरी भी नहीं कर पा रही है फिर पंचायत के पदाधिकारी व कर्मचारी किसी प्रकार की मदद नहीं कर रहे हैं जिससे ऐसी स्थिति में भी यहां-वहां भटकने को मजबूर

इनका कहना है जिस खाते में राशि जा रही है उसमें होल्ड लगा कर वर्तमान खाते में अंतरण करा दिया जाएगा विनय पटेल खंड पंचायत अधिकारी

इनका कहना है पंचायत वाली ऐसे लोगों की मदद नहीं कर रहे हैं और अनेक हितग्राही ऐसे ही भटकते रहते हैं जो क्षेत्र का दुर्भाग्य है ऐसी लापरवाही पर कार्यवाही होना चाहिए मल्ली बाई उईके अध्यक्ष जनपद पंचायत अमरपुर

By CCN

D.R.DONGRE CCN registered on 09/06/2021 as print media: print weekly, CCN registered on 18/07/2021 as electronic media ; provides daily updates. CCN registration number: MPHIN/2021/79861. The director of ccn is Mr. D.R.DONGRE and editor in chief Mr. AJAY SHINGH.