15°C New York
January 31, 2026
माक्स न लगाने वालो का कांटा गया चलान
मध्यप्रदेश

माक्स न लगाने वालो का कांटा गया चलान

Dec 3, 2021

CCN/ ब्योरो रिपोर्ट,डिंडोरी

डिंडोरी/ जनपद पंचायत अमरपुर में माक्स न लगाने वाले व्यक्तियों का काटे गए चालान नायब तहसीलदार अमरपुर एवं चौकी प्रभारी अमरपुर के द्वारा बिना मार्क्स लगाएं घूमने वाले व्यक्तियों का काटे गए चालान 37 चलानी कार्यवाही की गई एवं लोग बागों से अपिल की जा रही है कि तीसरी लहर आ चुकी है सावधानी रखे मार्क्स लगाएं सैनिटाइजर का उपयोग करें बता दें कि एक तरफ शासन-प्रशासन सक्त कोविड-19 टीका लगवाएं फर्स्ट एवं दूसरा डोज लगवाएं मार्क्स का उपयोग करें 2 गज की दूरी बनाएं सैनिटाइजर का उपयोग करें खाना खाने से पहले साबुन से हाथ धोएं नायब तहसीलदार एवं चौकी प्रभारी अमरपुर एवं उनका स्टाफ के द्वारा चालानी कार्रवाई की गई