15°C New York
January 31, 2026
बस ने मारी टक्कर , एक की मौत
ताजा खबर मध्यप्रदेश

बस ने मारी टक्कर , एक की मौत

Dec 4, 2021

CCN/गाड़ासरई से,सुरेंद्र साहू का रिपोर्ट

डिंडोरी,/गाड़ासरई, शनिवार को दोपहर 3 बजे के लगभग गाड़ासरई थाना अंतर्गत मुख्य मार्ग गाड़ासरई से बजाग के बीच ग्राम पटपरहा में 35 वर्षीय जसवन्त भारवे पिता जतिराम भारवे निवासी पटपरहा अपने काम से साइकिल से गाड़ासरई की ओर आ रहा था ,वही दूसरी तरफ गाड़ासरई से बजाग की ओर पीली कलर की बस जा रही थी , जो पटपरहा पहुँची थी , और बस ने रोड किनारे जा रहे जसवन्त को टक्कर मार दी ,जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई , और घटना को अंजाम देकर बस मौके से फरार हो गई , जिसकी सूचना 100 डायल के साथ गाड़ासरई पुलिस को दी गई , पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जाँच की कार्यवाही शुरू कर दी ,और शाम को शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनो को सौप दिया गया ,