15°C New York
December 6, 2025
श्री सुंदरकांड गु्रप ने किया सत्यम शिवम कालोनी में किया  सुंदरकाण्ड का महापाठ
छिंदवाड़ा

श्री सुंदरकांड गु्रप ने किया सत्यम शिवम कालोनी में किया  सुंदरकाण्ड का महापाठ

Jul 31, 2021
छिंदवाड़ा – श्री सुुंदरकांड गु्रप छिंदवाड़ा द्वारा प्रति शनिवार की तरह दिनांक 31 जुलाई 2021 दिन शनिवार को सावन माह के द्वितीय षनिवार को डाॅ. कान्हा अग्रवाल (आनंद हास्पिटल) के निज निवास सत्यम षिवम कालोनी, छिंदवाड़ा में संगीतमय सुंदरकांड का महापाठ किया गया । गु्रप की नन्ही गायिका गुन्नू उइके एवं मेघा  उइके ने भोला रे वरदानी जैसे भजनों की धुनों पर श्रद्धालु झूम उठेे । इस अवसर पर गु्रप के प्रमुख शुुभम कसार, अक्षय ठाकुर, प्रदीप भारती, कैलाश उइके, अनय कसार, अभिषेक ठाकुर, टंटू मासाब (ढोलक वादक), किसन लल्ला, मनोहर रघुवंशी,  संतोष बंशकार, विवेक सिकंदरपुरे, अभिषेक सिकंदरपुरे, जय चन्द्रवंशी, नरेन्द्र डोले आदि उपस्थित रहे । आगामी शनिवार को जनता कालोनी में छिंदवाड़ा में सुंदरकाण्ड का महापाठ किया जायेगा । गु्रप के प्रमुख एड. शुभम कसार ने बताया कि आगामी 21 अगस्त को गु्रप की 7 वीं वर्षगांठ के अवसर श्री खेड़ापति माता मंदिर सुक्लूढाना में अखण्ड रामकीर्तन, रक्तदान षिविर के साथ-साथ निःषुल्क नेत्र षिविर का आयोजन किया जायेगा जिसमें जांच उपरांत निःषुल्क मोतियाबिन्द का आपरेषन करवाया जायेगा ।