15°C New York
December 6, 2025
बूथ पर पहुच कर बूथ अध्यक्ष एवं समिति मिलकर करे बूथ मज़बूज-आशीष ठाकुर
छिंदवाड़ा ताजा खबर

बूथ पर पहुच कर बूथ अध्यक्ष एवं समिति मिलकर करे बूथ मज़बूज-आशीष ठाकुर

Jan 3, 2022

जुन्नारदेव विधानसभा प्रभारी आशीष ठाकुर ने ली छिंदी मंडल में बैठक

 

छिंदी/ भारतीय जनता पार्टी छिंदी मंडल की महत्वपूर्ण बैठक छिंदी सामुदायिक भवन में सम्पन हुई। जिसमें मंडल के सभी पदादिकारी बूथ अध्यक्ष उपस्थित हुए इस बैठक में मंडल के प्रभारी पूर्व विधायक हरिशंकर उइके जी ने संगठन के आगामी कार्यक्रम को लेकर विषय रखा । आगामी समय में होने वाले कार्यक्रम के तैयारियों के बारे में चर्चा हुई विधानसभा प्रभारी आशीष ठाकुर ने कहा बूथ पर पहुच कर बूथ अध्यक्ष एवं समिति मिलकर करे बूथ मज़बूज करने की बात कही इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष पवन बंजारा, महामंत्री कन्हैया सरेआम,कौशल साहू,पूर्व मंडल अध्यक्ष सालक राम कुडोपा, विजय सूर्यवंशी, जनपद उपाध्यक्ष पुन्नालाल नवरेतीभाजपा के समस्त बूथ अध्यक्ष पदादिकारी उपस्थित हुए।

प्रीतम सिंह की रिपोर्ट