
तामिया मे मध्यप्रदेश ईको पर्यटन विकास बोर्ड अनुभूति कार्यक्रम का आयोजन
तामिया/तामिया मे मध्यप्रदेश ईको पर्यटन विकास बोर्ड अनुभूति कार्यक्रम का आयोजन पश्चिम वन मण्डल तामिया दा्रा किया गया फारेस्ट रैस्टहाऊस मे आयोजित कार्यक्रम मे कोरोना गाईड लाईन का पालन करते हुऐ लगभग 228 छात्र, छात्राओं ने भाग लिया पहले दिन एकलव्य विद्यालय के 125बच्चे एवं दूसरे दिन ऐक्सीलेसं हाईस्कूल तामिया के 123 बच्चो ने भाग लिया जिले से आये मास्टर टे्नर ने बच्चो को वनो के बारे मे एवं वन प्राणियों के बारे मे जानकारी बताई जगंल कैम्पीगं कराई गई वही सभी बच्चों के लियें भोजन की व्यवस्था की गई थी इस अवसर पर मास्टर टे्नर रिटायर्ड एस डी ओ जेपी शिवहरे, संदीप चौहान, अजय नेमा,तामिया रैजर हिमांशु वर्मन, स्टाफ के सभी अधिकारी कर्मचारी, शिक्षक गण ,पत्रकार बन्धू मौजूद रहे।….आकाश मँडराह की रिपोर्ट
बाईट- रैजर तामिया एवं मास्टर टे्नर