15°C New York
December 6, 2025
हिरण की सड़क दुर्घटना में मौत, बजरंग कार्यकर्ताओं ने कराया पोस्टमॉर्टम
छिंदवाड़ा ताजा खबर

हिरण की सड़क दुर्घटना में मौत, बजरंग कार्यकर्ताओं ने कराया पोस्टमॉर्टम

Jan 23, 2022

CCN/Desk

छिन्दवाड़ा/शनिवार की देर रात उमरहर-सांख मार्ग पर अज्ञात वाहन से टक्कर के चलते वन्यजीव हिरण की मौत हो गई। घटना की जानकारी पर विहिप बजरंग दल प्रखंड सह संयोजककृष्णा पटेल ने अपने साथी ग्रामीण संयोजक मोनू राजपूत, गुरुप्रसाद प्रजापति तथा रोहित करोड़े के साथ तत्काल घटना के संबंध सूचना संबंधित बीट में पदस्थ वन रक्षक राजू सोनी और मनोज सोनी को दी। जिस पर पहुंचे वन रक्षकों ने मृत हिरण का पंजीयन कर बजरंग दल कार्यकर्ताओं की सहायता से उसका पोस्टमार्टम करवाया।

बताया जाता है कि चांद थाना क्षेत्र अन्तरर्गत उमरहर-सांख मार्ग पर शनिवार की रात लगभग 11:30 बजे एक हिरण जंगल की ओर से सड़क मार्ग पर आ गया। जिसकी सड़क मार्ग से गुजर रहे अज्ञात वाहन से टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में वन्य जीव की मौत हो गई। वन विभाग द्वारा इस संबंध में आवश्यक कारवाई कर वन्य जीव के शव का अंतिम संस्कार कराया गया।