15°C New York
January 30, 2026
एक वर्ष से नहीं हुआ नाडेफ टैंक का भुगतान
ताजा खबर मध्यप्रदेश

एक वर्ष से नहीं हुआ नाडेफ टैंक का भुगतान

Jan 23, 2022

CCN/डिंडोरी /ब्योरो /रिपोर्ट 

डिंडोरी/शासन द्वारा जैविक खेती के लिए लाखों रुपए खर्च कर रही है और अनेक माध्यमों से पशु पालक किसानों को प्रोत्साहित करने अनेक घरों में नाडेफ टांके का निर्माण कराया जा कर जैविक खाद बनाने का प्रशिक्षण देने का प्रावधान किया गया है परंतु जनपद पंचायत अमरपुर की ग्राम पंचायत खैरदा के पोषक ग्राम बरगा में आजीविका परियोजना के माध्यम से रजनी उदेय, बत्ती बाई, देवबती, गोमती, के 4 नाडेफ टैंक का निर्माण कराया गया परंतु 1 साल बीत जाने के बाद भी ग्राम पंचायत खैरादा की स्वेच्छाचारिता के कारण भुगतान नहीं किया गया। 

      संगठन के अध्यक्ष रजनी दीदी ने बतलाया की सामग्री का भुगतान करना है सामग्री प्रदाता द्वारा इन महिलाओं हमेशा तकादा करने से महिलाएं परेशान हैं जबकि नाड़ेफ टैंक निर्माण का भुगतान पंचायत द्वारा रोजगार गारंटी मद से भुगतान किया जाना है जो अभी तक नहीं हो सका है अध्यक्ष ग्राम संगठन ने बतलाया कि संबंधित विभाग से भुगतान की मांग की जा रही है परंतु सरपंच सचिव द्वारा परेशान किया जा रहा है और वह परेशान हैं