छिंदवाड़ा :- गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रकाश कुमरे ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि आज दिनांक 16/02/2022 दिन बुधवार समय दोपहर 12:00 बजे स्थान हवाई पट्टी छिंदवाड़ा मैं जिला स्तरीय बैठक संपन्न हुई जिसमें प्रदेश, जिला, ब्लॉक स्तर के पदाधिकारी उपस्थित हुए निम्न बिंदुओं पर चर्चा हुई

मुख्य अतिथि जय सिंह उइके जी का जिला अध्यक्ष के द्वारा हल्दी चावल का तिलक एवं पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया गया

?विशिष्ट अतिथि राजेश उइके जी प्रदेश सचिव का भव्य स्वागत किया गया

?विशिष्ट अतिथि जोहरी लाल इवनाती जी प्रदेश महासचिव का भव्य स्वागत किया गया

? सक्रिय सदस्यता अभियान जोर शोर से चलाया जाए

? समस्त ब्लॉक अध्यक्षों को संपूर्ण कार्यकारिणी बनाकर जिला अध्यक्ष को सूची सहित सौपने का दिशा निर्देश दिया गया

? आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की रणनीति पर चर्चा की गई

? मंडला में प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा कार्यकर्ता पहुंचने हेतु कार्यकर्ताओं को जवाबदारी दी गई

?आगामी कार्यक्रम की रूपरेखा बनाई गई

?सभी कार्यकर्ताओं को आपस में समन्वय बनाकर कार्य करने को कहा गया

? बैठक में कृष्णा धुर्वे जिला सचिव, श्री प्रसाद कुमरे जिला प्रवक्ता, आनंद धुर्वे, डोरीलाल धुर्वे जिला उपाध्यक्ष, शिववरुन सल्लाम जिला का. अध्यक्ष, मुकेश काकोड़िया जिला प्रचार मंत्री, सुनील इरपाची ब्लॉक अध्यक्ष पांढुर्णा, चेतन कुमरे ब्लॉक अध्यक्ष अमरवाड़ा, सुनील वट्टी ब्लॉक अध्यक्ष उमरेड, लक्ष्मण वाडीवा ब्लॉक अध्यक्ष मोहखेड़, गणपत धुर्वे, सुकलाल उइके जिला सदस्य, हरिदास यूनाती, स्वरूप यूनाती ब्लॉक का. अध्यक्ष , सुखदास टेकाम, संजू धुर्वे, रामप्रसाद कुडोपा, श्रीराम कुमरे, विनोद कुमरे अन्य कार्यकर्ता उपस्थित हुए

By Corn City

D.R.DONGRE CCN registered on 09/06/2021 as print media: print weekly, CCN registered on 18/07/2021 as electronic media ; provides daily updates. CCN registration number: MPHIN/2021/79861. The director of ccn is Mr. D.R.DONGRE and editor in chief Mr. AJAY SHINGH.