छिंदवाड़ा। CCN
जुन्नारदेव। सहायक आयुक्त जन जातिय शिक्षा विभाग एन, अस, बरकड़े द्वारा जिला विकाशखण्ड के अंतर्गत ग्राम अमराईढाना की शासकीय प्राथमिक शाला के सहायक शिक्षक राजकुमार चौरे के बिना सूचना दिए संस्था में अनुपस्थित होकर शेष दिवसों के हस्ताक्षर करने व हस्ताक्षर नहीं करने पर दबाव बनाने पर इससे पुर्व भी निलंबित किये गए तथा पुनः कार्य व्यवहार में कोई परिवर्तन नहीं किये आने पर पदीय दायित्वों के निर्वहन मे लापरवाही एवं उदासीनता बरतने का कृत्य कदाचरण की श्रेणी में आने पर शिक्षक राजकुमार चौरे को 3 दिनों के भीतर संबंधित प्राचार्य के माध्यम से उत्तर प्रस्तुत के निर्देश दिए गए है। उत्तर प्रस्तुत नहीं करने पर संबंधित के विरूद्ध नियमानुसार कारवाही की जायेगी।
इनका कहना है- शिक्षक को इससे पुर्व भी नोटिस जारी किया गया था परंतु कार्य मे फिर से लापरवाही के कारण विभाग द्वारा 3 दिन मे जवाब मांगा गया है। अन्यथा विभागीय कार्यवाही की जाएगी।
एन , एस, बरकड़े सहायक आयुक्त जनजातीय शिक्षा विभाग ।