15°C New York
December 6, 2025
नर्मदा ,बांद्राभान घाट पर युवाओं ने चलाया सफाई अभियान
ताजा खबर प्रादेशिक

नर्मदा ,बांद्राभान घाट पर युवाओं ने चलाया सफाई अभियान

Feb 28, 2022

Corn City News

 

नर्मदापुरम्।  नर्मदा समग्र एवं न्याशिस सामाजिक समिति द्वारा प्रदेश की जीवन दायनी नदी माँ नर्मदा और तवा संगम घाट बांद्राभान नर्मदापुरम् पर सफाई अभियान चलाया गया। युवाओं द्वारा छोटी-छोटी टोलियाँ बनाकर पूरे घाट की पन्नी, पूजन सामग्री एवं कपड़े एकत्रित किये गए।
युवाओं का भाव था कि माँ नर्मदा का जल अब शहरों तक पहुँच रहा है समस्त समाज उसका जल ग्रहण कर रहा है और बदले में अधिकांश लोग घाट किनारे पिकनिक और मौज मस्ती कर अपने पीछे घाटों को प्रदूषित कर चले जाते हैं जिससे नदी की सुंदरता प्रभावित होती है।

 

नर्मदा समग्र कई वर्षों से माँ नर्मदा की अविरलता, संरक्षण और संवर्धन के लिए प्रयासरत है। इसी क्रम में समाज के विभिन्न आयामों को साथ लेकर कार्य कर रहा है। न्याशिस सामाजिक समिति भोपाल के युवाओं ने संकल्प लिया कि घाट पर प्लास्टिक, शेम्पू साबुन का उपयोग नही करेंगे और लोगों के बीच में जाकर जन जागरण करेंगे। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से नर्मदा समग्र के घाट इकाई के प्रमुख श्याम सुंदर बावरिया, नर्मदापुरम संभाग प्रमुख नवीन बोड़खे, मुकेश बावरिया , शोभाराम बावरिया इसके साथ ही न्याशिस सामाजिक समिति भोपाल से दीपेश साहू, जीवन शाक्य, आकाश रजक, श्रीकृष्ण एकापुरे, नवनीत धोटे, मयंक खरे एवं सुयश मिश्रा उपस्थित रहे।