15°C New York
December 6, 2025
नांदनवाड़ी NSUI द्वारासैकड़ो छात्र छात्राओं की उपस्थिती में हुआ केरियर गाइडेंस का आयोजन
छिंदवाड़ा

नांदनवाड़ी NSUI द्वारासैकड़ो छात्र छात्राओं की उपस्थिती में हुआ केरियर गाइडेंस का आयोजन

Aug 3, 2021

छिंदवाडा/नांदनवाड़ी :-  आज दिन मंगलवार को नांदनवाड़ी हाई स्कुल में कक्षा 10वी एवं 12वी के छात्र छात्राओं के लिए भविष्य में केरियर को बनाने के लिए आगे की पढ़ाई की शुरुआत कैसी करें। तथा आगे कि शिक्षा के लिए कोनसी शिक्षा ग्रहण करें कि छात्र छात्राओं को उच्च शिक्षा हेतु भविष्य में तकलीफो का सामना ना करना पड़े। जिसको लेकर सभी ने विस्तृत जानकारी दी गई तथा भविष्य को लेकर शुभकामना दी गई।
जिसमें मुख्य रुप से पांढुर्ना विधायक एवं जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष माननीय श्री निलेश उईके जी, ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी नांदनवाड़ी के अध्यक्ष श्री रामप्रसाद उईके जी, क्षेत्रीय कांग्रेस कमेटी अंबाड़ा के अध्यक्ष श्री सतीश सिंह ठाकुर जी, ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी नांदनवाड़ी के समन्वय श्री नीलेश कोडापे जी, जिला NSUI के महासचिव श्री प्रतिक संभारेजी, एतश कॉलेज के संचालक एवं प्रधान पाठक श्री राऊत जी, एवं एतश कॉलेज के समस्त शिक्षक गण, NSUI ब्लाॅक नांदनवाड़ी के अध्यक्ष अवेज सौदागर जी, सौसर NSUI के ब्लाॅक उपाध्यक्ष पंकज बंसोड जी, आईटी सेल ब्लाॅक नांदनवाड़ी के अध्यक्ष देवांग पाठे जी, NSUI के कार्यकर्ता दीपांशु भारद्वाज, अंकुश साहू, सागर मशतकर, बंटी मोटघरे, विसाल ईरपाची, राहुल ईरपाची, राज साहू, रनजीत कामड़ी, निरंकेस कवड़ेती, जुबेर साह, मोईन शेख, राहुल, प्रतिक, निलेश, आषुतोष, रोशन, पवन, एवं समस्त ब्लाॅक एन.एस.यु.आई. नांदनवाड़ी के कार्यकर्ता एवं सैकोड़ो की संख्या मे छात्र-छात्राएं उपस्थिति रहे।