15°C New York
December 7, 2025
एन.एस.यू.आई. ने सौंपा ज्ञापन….
छिंदवाड़ा राजनिती

एन.एस.यू.आई. ने सौंपा ज्ञापन….

May 31, 2022

महाविद्यालयों में प्रवेश पंजीयन तिथि बढ़ाने एन.एस.यू.आई. ने सौंपा ज्ञापन

छिंदवाड़ा । एन.एस.यू.आई. जिलाध्यक्ष अजय ठाकुर ने बताया कि छिंदवाड़ा जिले के महाविद्यालय में अधिकांशतः ग्रामीण क्षेत्रों से आवागमन करते हैं, और जानकारी के अभाव के कारण अपना प्रवेश पंजीयन नहीं करवा पाये हैं । जिसको लेकर जिला एन.एस.यू.आई. द्वारा प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर स्नातक एवं स्नातकोत्तर में प्रवेश पंजीयन की तिथि बढ़ाये जाने की मांग की है, इस अवसर पर ंिछंदवाड़ा विधानसभा एन.एस.यू.आई. अध्यक्ष निहाल सक्सेना, अजय उइके, नावेद खान, अमन सक्सेना, मुकुल धुर्वे, मिन्टू प्रजापति, इमरान अली, तालिब कुरैशी, शुभम विश्वकर्मा, नयन सक्सेना सहित छात्र उपस्थित थे ।