जबलपुर ग्रुप एनसीसी और 24 एमपी बटालियन एनसीसी ने छिंदवाड़ा के बहादुर मेजर अमित ठेंगे, सेना मेडल को अनोखे अंदाज में किया याद
मेजर अमित ठेंगे, सेना मेडल की स्मृति में एक महीने तक चलने वाले मेगा पर्यावरण जागरूकता और अग्निपथ भर्ती मार्गदर्शन अभियान का हुआ समापन
CORN CITY छिन्दवाड़ा//जबलपुर ग्रुप एनसीसी और 24 एमपी बटालियन एनसीसी ने छिंदवाड़ा के बहादुर मेजर अमित ठेंगे, सेना मेडल को अनोखे अंदाज में याद किया। स्थानीय नायक बहादुर मेजर अमित ठेंगे, सेना मेडल की स्मृति में एक महीने तक चलने वाले मेगा पर्यावरण जागरूकता और अग्निपथ भर्ती मार्गदर्शन अभियान का गत दिवस समापन हुआ।
पर्यावरण दिवस पर प्रधानमंत्री की पहल और ‘एक कैडेट एक पेड़’ की थीम पर पौधारोपण के विषय पर डीजी एनसीसी के निर्देश के अनुरूप, ‘एमपी और छत्तीसगढ़ निदेशालय और जबलपुर ग्रुप एनसीसी ने जून 2025 के महीने में मेगा पर्यावरण जागरूकता अभियान की पहल की, जिसे कर्नल थॉमस ओमन के नेतृत्व में टीम 24 एमपी बटालियन एनसीसी छिंदवाड़ा द्वारा बहुत जोश और उत्साह के साथ क्रियान्वित किया गया जिसमें एनसीसी टीम द्वारा विधिवत समर्थन दिया गया।
एन.सी.सी कैडैट ने एक माह लंबे इस आयोजन में न सिर्फ वृहद स्तर पर पौधारोपण किया, वरन साथ में हर शिक्षण संस्थान ने एक गाँव को गोद लेकर उसमें स्वास्थ्य शिविर लगाया। तथा ग्रामीण बच्चों को पुस्तकें व अन्य लेखन सामग्री देकर उन्हें शिक्षा के प्रति जागरूक किया। साथ ही एन.सी.सी. कैडेटस् ने शहर के चौराहों को गोद लेकर उनकी साफ-सफाई व रख-रखाव कर स्वस्थ शहर के लक्ष्य प्राप्ति में अपना योगदान दिया। 13 जुलाई 2010 को कश्मीर में अपने कर्तव्य का पालन करते हुए सर्वोच्च बलिदान देने वाले माटी के बहादुर मेजर अमित ठेंगे, सेना मेडल के स्मरण दिवस के अवसर पर छिंदवाड़ा, सिवनी और पांढुर्णा जिलों में एक महीने तक सामाजिक कल्याण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 13 जुलाई 2025 को जबलपुर एनसीसी समूह के ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर रितेश बहल ने बहादुर मेजर अमित ठेंगे, सेना मेडल के स्मारक पर श्रध्दांजलि अर्पित की और माल्यार्पण किया।
अग्निपथ मार्गदर्शन योजना और मेगा पर्यावरण जागरूकता अभियान दोनों कार्यक्रमों के समापन को चिन्हित करने वाले इस मेगा आयोजन का समापन एक रंगारंग कार्यक्रम के साथ हुआ, जो एफडीडीआई के सुंदर परिसर में आयोजित किया गया था। जिसमें उपस्थित गणमान्यों को छिंदवाड़ा प्रांत की सांस्कृतिक विरासत से परिचित कराया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि और अन्य गणमान्यों के सम्मान के साथ हुई, इसके बाद दीप प्रज्ज्वलन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण में मुख्य अतिथि छिंदवाड़ा/पांढुर्णा सांसद श्री विवेक बंटी साहू, नगरपालिक निगम छिंदवाड़ा महापौर श्री विक्रम अहके व ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर रितेश बहल और अन्य उपस्थित गणमान्यों द्वारा एफडीडीआई परिसर में पौधारोपण करना शामिल था। इसके बाद एक रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गई, जिसमें छिंदवाड़ा प्रांत का गोंडी नृत्य, पांढुर्णा प्रांत का वरकरी महाराष्ट्रीयन शैली सिवनी का बैगा नृत्य एवं मुख्य आकर्षण बहादुर मेजर अमित ठेंगे के जीवन के संस्मरणों का नाट्य रूपांतरण रहा। कार्यक्रम के दौरान दो एएनओ, दो प्रशिक्षक स्टाफ और आठ एनसीसी कैडेटों को उनके अनुकरणीय योगदान के लिए गणमान्य व्यक्तियों द्वारा सम्मानित किया गया। अग्निपथ मार्गदर्शन योजना की शुरुआत सशस्त्र बलों में अधिकतम इच्छुक एनसीसी कैडेटों का चयन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई थी। यह ब्रिगेडियर रितेश बहल, ग्रुप कमांडर एनसीसी जबलपुर द्वारा परिकल्पित एक व्यवस्थित मार्गदर्शन कार्यक्रम है। जिसे अतिरिक्त महानिदेशक भोपाल एनसीसी निदेशालय मेजर जनरल विक्रांत एम. धूमने द्वारा विधिवत समर्थन दिया गया है। टीम 24 मध्यप्रदेश बटालियन एनसीसी छिंदवाड़ा ने इस कार्यक्रम की योजना बनाई, इसकी शुरुआत की और छिंदवाड़ा, सिवनी और पांढुर्णा जिलों में 271 संभावित उम्मीदवारों की पहचान की। टीम ने पहले ही आवश्यक दस्तावेजों की जांच, ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया में सहायता, प्रशिक्षित विशेषज्ञों की एक टीम द्वारा शारीरिक परीक्षण और चिकित्सा जांच करके विभिन्न संस्थानों में कई मॉक भर्ती रैलियां आयोजित की हैं। एआरओ भोपाल के प्रतिनिधियों और छिंदवाड़ा जिला प्रशासन के चिकित्सा अधिकारियों ने अपनी ओर से सक्रिय समर्थन दिया है। विभिन्न संस्थानों के संबंधित एएनओ/सीटीओ ने भी स्वेच्छा से योगदान दिया है और इस पहल की सभी एनसीसी कैडेटों और उनके माता-पिता ने सराहना की है।
इस कार्यक्रम के तहत टीम 24 एनसीसी बटालियन इस वर्ष के अंत में निर्धारित चयन तक उम्मीदवारों की प्रगति की निगरानी और मार्गदर्शन करना जारी रखेगी। इसके लिए बटालियन ने इस वर्ष और अधिक शिविर आयोजित करने की भी योजना बनाई है। यह निश्चित रूप से क्षेत्र में कई संबंधित परिवारों के रोजगार सृजन और कल्याण में सहायता करेगा। पिछले वर्ष के अग्निवीर मार्गदर्शन योजना के फलस्वरूप क्षेत्र के तीनों जिले छिंदवाड़ा, पांढुर्णा और सिवनी से 33 कैडेट्स का अग्निवीर में चयन हुआ है।
कर्नल थॉमस ओमन और उनकी 2500 एनसीसी कैडेट्स की टीम द्वारा योजनाबध्द और क्रियान्वित मेगा पर्यावरण जागरूकता अभियान छिंदवाड़ा, सिवनी और पांढुर्णा जिलों के 34 एएनओ और वन विभाग के अधिकारियों के सहयोग से अब तक विभिन्न वन क्षेत्रों में और एनसीसी वाले 23 स्कूलों और 11 कॉलेजों के परिसरों में 2,10,000 से अधिक पेड़ लगाए जा चुके हैं। इस अभियान के तहत प्रत्येक एनसीसी कैडेट ने एक से दस पेड़ों को गोद लिया है। वह उनके विकास व पोषण करेगा, जिससे वे जीवित रह सकें। एनसीसी के सामाजिक सेवा और सामुदायिक विकास कार्यक्रम के तहत प्रत्येक एनसीसी कैडेट जागरूकता फैलाएगा और अन्य नागरिकों को अपनी ओर से योगदान करने के लिए प्रेरित करेगा। जिला वन अधिकारी पूर्वी छिंदवाड़ा श्री साहिल गर्ग को भी इस अभियान में उनकी सक्रिय सहायता के लिए एडीजी एनसीसी द्वारा एक स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।
मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ राज्य एनसीसी निदेशालय के निर्देशानुसार जबलपुर एनसीसी ग्रुप के तत्वावधान में 24 एमपी एनसीसी बटालियन छिंदवाड़ा के अधिकारियों एवं कैडेट्स द्वारा आयोजित इस विशाल कार्यक्रम से न केवल क्षेत्र के युवाओं को सशस्त्र बलों में शामिल होने के लिए प्रोत्साहन मिलेगा, बल्कि क्षेत्र की मौजूदा हरियाली में भी वृध्दि होगी तथा क्षेत्र के स्थानीय लोगों के लिए बेहतर भविष्य सुनिश्चित होगा तथा क्षेत्र के लोगों को वन संरक्षण जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों से जोड़ा जाएगा।
कार्यक्रम के विशेष अतिथि ब्रिगेडियर रितेश बहल ग्रुप कमांडर जबलपुर ग्रुप एन.सी.सी., जिला वन अधिकारी साहिल गर्ग एवं कमान अधिकारी 24 मध्यप्रदेश एनसीसी बटालियन छिंदवाड़ा कर्नल थॉमस ओमेन, विजय कुमार, सूबेदार मेजर सतीश तबसे, सूबेदार डीएस चौहान, सूबेदार गौतम खजुरिया, लेफ्टिनेंट शेखर ब्रम्हे, लेफ्टिनेंट माइक प्रकाश, थर्ड ऑफिसर मुकेश कुरमेती, पोस्ट ऑफिसर रामलाल डेहरिया, लेफ्टिनेंट अरविंद धुर्वे, लेफ्टिनेंट रघुवीर, लेफ्टिनेंट पवन वासनिक, सेकंड ऑफिसर नीतू कलभोर, थर्ड ऑफिसर अरुण बैरागी, थर्ड ऑफिसर योगेश डोंगरे, थर्ड ऑफिसर धीरेन चौहान, थर्ड ऑफिसर दीपक पाल, थर्ड ऑफिसर बिसवसर रंगाने, लेफ्टिनेंट शैलेश झलके, लेफ्टिनेंट जैनिश, थर्ड ऑफिसर राकेश चतुर्वेदी, सेकंड ऑफिसर राजेंद्र चौधरी, फर्स्ट ऑफिसर मनोज शर्मा, सीटीओ अरविंद ऊइके, सेकंड ऑफिसर लक्ष्मण पटले, थर्ड ऑफिसर नवीन पांडे, थर्ड ऑफिसर मधुर प्यासी, एनसीसी बटालियन के समस्त पी.स्टाफ, ऑफिस स्टाफ एवं सीसी ऑफिसर्स, कैडेट्स आदि का कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग रहा ।