15°C New York
December 6, 2025
छिंदवाड़ा मध्यप्रदेश

फुटकर व्यापारियों की मनमानी एवं यातायात अवरोध पर शीघ्र कार्रवाई की मांग

Jul 26, 2025

CORN CITY CHHINDWARA: शनिचरा बाजार, छिंदवाड़ा
शनिचरा बाजार में फुटकर व्यापारियों की मनमानी एवं यातायात अवरोध पर शीघ्र कार्रवाई की मांग

हम, शनिचरा बाजार के व्यापारीगण, जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन से निवेदन करते हैं कि शनिचरा बाजार क्षेत्र में हो रही अव्यवस्था पर शीघ्र संज्ञान लिया जाए।

मुख्य समस्याएं:

1. फुटकर व्यापारी सड़कों पर अवैध रूप से दुकानें लगाकर यातायात में बाधा डाल रहे हैं।

2. आम जनता को आवाजाही में भारी कठिनाई होती है, खासकर महिलाओं और वृद्धजन को।

3. बाजार क्षेत्र में स्थित निजी अस्पताल तक मरीजों की एंबुलेंस नहीं पहुंच पाती, जिससे गंभीर परिणाम सामने आ चुके हैं।

4. कई बार फुटकर व्यापारियों द्वारा महिलाओं से दुर्व्यवहार की घटनाएं हुई हैं, जिसकी शिकायतें प्रशासन को दी गई हैं।

5. कुछ स्थायी दुकानदार फुटकर व्यापारियों से पैसे लेकर उन्हें अपनी दुकानों के सामने दुकान लगाने की अनुमति देते हैं, जिससे समस्या और बढ़ जाती है। यह न केवल नियमों के खिलाफ है, बल्कि जनता और बाकी व्यापारियों के साथ धोखा है।

हमारी मांगें:

बाजार क्षेत्र से तत्काल अतिक्रमण हटाया जाए।

फुटकर व्यापारियों को वैकल्पिक स्थान उपलब्ध कराया जाए।

ट्रैफिक पुलिस की नियमित तैनाती हो।

हॉस्पिटल मार्ग को आपातकालीन मार्ग (Emergency Route) घोषित किया जाए।

जो स्थायी व्यापारी फुटकर व्यापारियों को पैसे लेकर दुकानें लगवाने दे रहे हैं, उन पर भी कार्रवाई की जाए।