CORN CITY छिंदवाड़ा: मेहरा समाज महासंघ के पदाधिकारियों द्वारा धरम टेकड़ी स्थित अटल वाटिका में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। इस अवसर पर आम, जामुन, नीम जैसे फलदार व औषधीय पौधों का रोपण किया गया, जिनका न केवल पर्यावरण शुद्धिकरण में योगदान होता है, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए भी यह अमूल्य धरोहर साबित होंगे।
कार्यक्रम में राष्ट्रीय महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष सुश्री कमला डेहरिया,राष्ट्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष श्री राधेलाल भांवरकर,राष्ट्रीय सदस्य बी.एल. डेहरिया,कोमल भांवरकर,वरिष्ठ पत्रकार मनोज डेहरिया,मंगल प्रसाद भांवरकर,हरि सिंह डेहरिया,शांता वस्त्राणे,आकांशा विश्वेंद्र, वैजन्ती डेहरिया,सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
राष्ट्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष राधेलाल भांवरकर जी ने इस अवसर पर कहा,पौधरोपण केवल आज की आवश्यकता नहीं, बल्कि भविष्य की ज़रूरत है। हर पौधा धरती के जीवन को बचाने वाला एक प्रहरी है। हम सभी का कर्तव्य है कि इसे बचाएं और बढ़ाएं।
सक्रिय सदस्य सुमित भांवरकर ने बताया कि जलवायु परिवर्तन के इस दौर में पेड़-पौधे धरती के संतुलन बनाए रखने में अहम भूमिका निभाते हैं। पौधारोपण केवल एक कार्य नहीं, बल्कि भावी पीढ़ियों के लिए एक समर्पण है। मेहरा महासंघ समय-समय पर इस तरह के आयोजन कर समाज को हरियाली व स्वच्छता के प्रति जागरूक करता है। कार्यक्रम के समापन पर पदाधिकारियों ने नागरिकों से अपील की कि हर व्यक्ति कम से कम एक पौधा अवश्य लगाए और उसका संरक्षण करे। यही सच्ची सेवा है प्रकृति के प्रति।