छिंदवाड़ा में शिक्षक दिवस सम्मान समारोह, हजारों शिक्षकों का हुआ सम्मान
Chhindwara update: गत दिवस शिक्षक दिवस के अवसर पर जिले के पूजा सिवी लॉन में भव्य शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिलेभर से हजारों शिक्षक, शिक्षिकाएँ एवं प्राचार्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का आयोजन छिंदवाड़ा सांसद श्री विवेक बंटी साहू जी द्वारा किया गया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि पूर्व राज्यपाल सुश्री अनुसुइया उइके रहीं। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि “शिक्षक वह दीपक हैं, जो स्वयं जलकर भी दूसरों के जीवन में प्रकाश फैलाते हैं। मेरी अपनी यात्रा, एक साधारण पृष्ठभूमि से राज्यपाल पद तक पहुँचना, मेरे शिक्षकों के समर्पण और मार्गदर्शन का प्रत्यक्ष प्रमाण है।”
उन्होंने कहा कि शिक्षा केवल अक्षरों का संग्रह नहीं है, बल्कि वह शक्ति है जो असमानताओं को तोड़ती है और राष्ट्र को मजबूत बनाती है। डॉ. भीमराव अंबेडकर के विचारों का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा, “शिक्षा वह शेरनी है, जो दूध पीकर और मजबूत हो जाती है। शिक्षक उस शेरनी के संरक्षक हैं, जो हर कोने तक ज्ञान का प्रकाश पहुँचाते हैं।”
सुश्री उइके ने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे अपने शिक्षकों का आदर करें और उनसे सीखी गई शिक्षाओं को जीवन में आत्मसात करें। उन्होंने कहा कि शिक्षक दिवस वास्तव में राष्ट्र निर्माण दिवस है, क्योंकि शिक्षक ही भविष्य के भारत का निर्माण करते हैं।
कार्यक्रम में राजा शंकर शाह यूनिवर्सिटी के कुलपति श्री इंद्र प्रसाद त्रिपाठी, छिंदवाड़ा महापौर श्री विक्रम आहके, कलेक्टर श्री शैलेंद्र सिंह, सीईओ श्री अग्रिम कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी श्री गोपाल बघेल, प्राचार्य गर्ल्स कॉलेज तथा जिले के अन्य गणमान्यजन एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
समारोह के अंत में सुश्री अनुसुइया उइके ने सभी शिक्षकों को उनके उज्ज्वल जीवन, उत्तम स्वास्थ्य एवं निरंतर प्रेरणादायी योगदान के लिए शुभकामनाएँ दीं।