नूंहारिया मेहरा परिषद् की वर्षगांठ एवं महासचिव सातनकर का जन्मोत्सव सम्पन्न
Chhindwara update/chandameta: (परासिया)। राष्ट्रीय नूंहारिया मेहरा सकल समाज परिषद् की वर्षगांठ एवं संगठन के राष्ट्रीय महासचिव श्री बाला साहेब सातनकर का जन्मोत्सव समाज भवन, नीची लाइन, चंदामेटा परासिया में बड़े ही हर्षोल्लास एवं गरिमामय वातावरण में सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ
कार्यक्रम का शुभारंभ संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर के स्मृति चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन से किया गया। बड़ी संख्या में समाजबंधु, मातृशक्ति, युवा वर्ग एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि एवं पदाधिकारी
मुख्य अतिथि भूषण खतारे एवं विशिष्ट अतिथि समाजसेवी **श्री सुमित भावरकर** रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री रामराव आठनकर ने की। राष्ट्रीय समन्वयक श्री राजकुमार भावरकर, कोषाध्यक्ष श्री दिनेश भावरकर, भगवानदास भावरकर सहित पदाधिकारी मंचासीन रहे। संचालन राष्ट्रीय महासचिव **श्री बाला साहेब सातनकर** एवं राष्ट्रीय सहसचिव श्री दुर्गा प्रसाद बुनकर ने किया, जबकि आभार प्रदर्शन राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री विनोद बुनकर ने किया।
महासचिव का जन्मदिवस एवं योगदान
समाजबंधुओं ने महासचिव श्री सातनकर को जन्मदिन की शुभकामनाएँ दीं और संगठन में उनके योगदान की सराहना की। वक्ताओं ने कहा कि भवन निर्माण एवं संगठनात्मक कार्यों में उनका नेतृत्व अनुकरणीय रहा है।
तीन वर्षों की उपलब्धियाँ एवं समीक्षा
संगठन द्वारा किए गए भवन निर्माण कार्यों और विगत तीन वर्षों की उपलब्धियों पर विस्तार से चर्चा की गई। समाजहित में चलाए गए कार्यक्रमों की समीक्षा कर भविष्य की कार्ययोजना पर प्रकाश डाला गया।
कार्यकारिणी भंग एवं आगामी दिशा
राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री विनोद बुनकर ने कार्यकारिणी के सफल तीन वर्ष पूर्ण होने पर उसे भंग करने की घोषणा की। उन्होंने स्पष्ट किया कि केवल अध्यक्ष एवं सचिव पद यथावत रहेंगे, अन्य पदों की शक्तियाँ शून्य होंगी। आगामी चुनाव एवं नए पदाधिकारियों की नियुक्ति पर विचार-विमर्श भी हुआ।
महिलाओं एवं युवाओं का सम्मान
कार्यक्रम में महिलाओं एवं युवाओं की सक्रिय भागीदारी की सराहना की गई। मुख्य अतिथि एवं पदाधिकारियों द्वारा श्रीमती लता राजकुमार भावरकर, श्रीमती मीणा दिनेश भांवरकर, श्रीमती सुरेखा विनोद बुनकर एवं गजानंद (गज्जू) सातनकर को पुष्प मालाओं से सम्मानित किया गया।
भविष्य की रूपरेखा
बैठक में यह निर्णय लिया गया कि समाज के सर्वांगीण विकास के लिए महिलाओं और युवाओं की भागीदारी अनिवार्य होगी। सदस्यता अभियान, सदस्य विस्तार एवं चुनाव की रणनीति पर विस्तार से चर्चा की गई।
सामूहिक साल्पहार से समापन
कार्यक्रम का समापन सामूहिक साल्पहार (भोज) के साथ हुआ। उपस्थित समाजबंधुओं ने एकजुट होकर संगठन की प्रगति और एकता को मजबूत करने का संकल्प दोहराया।
प्रेषक : मीडिया प्रकोष्ठ
राष्ट्रीय नूंहारिया मेहरा सकल समाज परिषद्