25 सितंबर को आजाद समाज पार्टी कांशीराम एवं भीम आर्मी के तत्वधान में भेदभाव मिटाओ लोकतंत्र बचाओ सामाजिक न्याय यात्रा का आयोजन।

Chhindwara update: आजाद समाज पार्टी कांशीराम एवं भीम आर्मी भारत एकता मिशन के तत्वधान 25 सितम्बर दिन गुरुवार को डॉ आंबेडकर चौक से भेदभाव मिटाओ लोकतंत्र बचाओ सामाजिक न्याय यात्रा का आयोजन किया गया है।

आजाद समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रदीप भाऊ जुलमे ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि आज भी बहुजन समाज को जाती भेदभाव का सामना करना पड़ रहा है और लोकतंत्र के मूल्यों को तोड़ा मरोड़ा जा रहा है ।उन्होंने आगे बताया कि ऐसे आयोजनों से भाईचारा मजबूत हो कर सविधान के मूल्यों को प्रबल बना ने का ये एक प्रयास है इस आयोजन से हमारे भारत देश की अखंडता और भी मजबूत होगी ।इस यात्रा का नेतृत्व मुख्य अतिथि आजाद समाज पार्टी मध्यप्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष सत्येंद्र विद्रोही जी एवं भीम आर्मी भारत एकता मिशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष दत्तू मेंढ़ेजी ,आजाद समाज पार्टी युवा मोर्चा पूर्व अध्यक्ष अनील गुर्जर जी ,भीम आर्मी भारत एकता मिशन के वरिष्ठ प्रदेश अध्यक्ष मो दानिश खान जी ,आजाद समाज पार्टी के प्रदेश सचिव रवि कोचे जी के द्वारा किया जाएगा ।इस यात्रा का प्रारंभ डॉ अंबेडकर जी को माल्यार्पण कर शुरुवात करते हुए मानसरोवर से फवारा चौक से ई एल सी चौक होते हुए जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंच कर बहुजन समाज में हो रहे भेदभाव और अत्याचार के खिलाफ राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया जाएगा।इसके पश्चात पुनः यात्रा अपने प्रारंभ स्थल आएगी ।और न्यू बस स्टैंड स्थित आजाद समाज पार्टी जिला कार्यालय का भव्य उदघाटन किया जाएगा ।और कार्यकर्ताओं के किए जिला कार्यालय में भोजन की व्यवस्था की गई ।इसके बाद इस सामाजिक न्याय यात्रा का समापन किया जाएगा ।

इस वक्त आजाद समाज पार्टी के उपाध्यक्ष गोलू रोड़े जी एवं आई टी सेल प्रभारी विनोद पाटिल जी ने सभी सामाजिक संगठनों को इस यात्रा में बढ़ चढ़कर शामिल होने की अपील की है।

By Corn City

D.R.DONGRE CCN registered on 09/06/2021 as print media: print weekly, CCN registered on 18/07/2021 as electronic media ; provides daily updates. CCN registration number: MPHIN/2021/79861. The director of ccn is Mr. D.R.DONGRE and editor in chief Mr. AJAY SHINGH.