खाद्य विभाग की कार्यवाही से मिलावटखोरों में हड़कंप
विकास खंड के 12 दुकानों पर की गई कार्यवाही
CHHINDWAR/जुन्नारदेव-कलेक्टर के आदेश अनुसार अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अनुविभाग जुन्नारेदव के निर्देशन में खाद्य आपूर्ति एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारी के संयुक्त दल द्वारा जमाई एवं दमुआ के मिष्ठान की दुकाने, हॉटलों, ढाबों एवं किराना दुकानों की जांच की गई। जिसमें अमानक पाये गये खाद्य पदार्थो नष्ट करवाया गया, 123 कॉल्ड्रिंग की बोतले जो कि वैधता अवधि समाप्त होने के बाद भी विक्रेय के लिए रखी गई थी उन्हे नष्ट करवाया गया जिसका मूल्य लगभग 2500 रू. है। मिष्ठान एवं नमकीन की दुकानों से दूध बर्फी, नमकीन, चना दाल, कुण्दा, मोतीचूर के लड्डी और चिवडा नमूने जांच हेतु लिये गये । न्यू बजरंग मिष्ठान भंडार दमुआ से 2 घरेलु गैस सिलेण्डर का व्यवसायिक उपयोग करते पाये जाने पर जप्ति की कार्यवाही की गई । सभी दुकानदारों को प्रतिष्ठान में साफ सफाई रखने के निर्देश दिये गये । निम्न प्रतिष्ठानों पर कार्यवाही की गई । 1.राधिका स्वीट्स जुन्नारदेव मिठाई के सेंपल लिए गये, 2.अग्रवाल होटल बस स्टेंड जामई मिठाई के नमूने लिऐ गये, 3.न्यू ईगल भोजनालय बस स्टेंट जामई 100 बोटल स्वींग जीरा, शीतल पेय की 100 बोटल (एक्सपाईरी) नष्ट करवाई गयी। 4.भगवान हॉटल जामई न्यूज पेपर में समोसे रखकर विक्रय न करने की समझाईश दी गई, 5.सुमीत अनाज भंडार मैन मार्केट जामई, 6.आकांक्षा स्वीट्स, 7.गुप्ता हॉटल इन्द्राचौक दमुआ-मिठाई , कुण्दा, चना दाल के नमूने लिये गये। कोकाकोला एवं थमसप की 3 बोटले (एक्सपाईरी) नष्ट करवाई गई, 8.संतोष टी स्टॉल इंद्रा चौक दमुआ साफ सफाई के निर्देश दिये गये। 9.न्यू बजरंग मिष्ठान भंण्डार इंद्रा चौक दमुआ- 2 घरेलु गैस सिलेण्डर जप्त किये गये।10. ए वन स्टार किराना डेली निट्स दमुआ , 11.सिद्धनाथ डेलीनीट्स दमुआ-30 बोटल फेंटा (एक्सपाईरी) नष्ट किये गये।12. लक्ष्मी हॉटल एवं रेस्टोरेंट । इस जांच में मुख्य रूप से श्रीमती संध्या मार्को-खाद्य सुरक्षा अधिकारी, श्री रविन्द्र कुमरे-कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी व विभागीय दल शामिल था